बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार का वीकेंड का वार काफी खास रहा। शो के होस्ट सलमान खान काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई।
बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार में सलमान खान सबसे ज्यादा एल्विश यादव पर भड़कते नजर आए। उन्होंने एल्विश को उनकी गंदी हरकतों को लेकर फटकारा।
एल्विश यादव द्वारा बिग बॉस के घर में गाली गलौच की गई। इतना ही नहीं उन्होंने बेबिका धुर्वे को लेकर गलत शब्दों का यूज किए, जिससे सलामान खान भड़क गए।
एल्विश यादव ने नेशनल टीवी पर बेबिका धुर्वे को लेकर भद्दी बातें की, जो सलमान खान बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने एल्विश को खूब खरी-खोटी सुनााई।
सलमान खान ने एल्विश यादव की हरकतों के बारे में बताने के लिए उनकी मां को वीडियो कॉल पर बुलाया। मां को देख एल्विश टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे।
सलमान खान ने एल्विश यादव की गंदी हरकत वाली क्लिप भी घरवालों को दिखाई। उन्होंने मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को भी डांट लगाई।
सलमान खान को एल्विश यादव पर गुस्सा निकालता देख उनके फैन गुस्सा हो गए। उन्होंने एल्विश को टारगेट करने पर सलमान को ट्रोल किया और कहा ये सही नीं हुआ।
आपको बता दें कि एल्विश यादव यूट्यूबर है और उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। फैन्स हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं।
8 Twist: Anupama में 3 नई एंट्री, होंगे 2 बड़े तलाक?
Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein TWIST: ईशान और सवि की होगी जमकर लड़ाई
टीवी की संस्कारी बहू का बोल्ड फोटोशूट, एक्ट्रेस ने कहा- GST लगेगा
काव्या की कोख में किसी और का बच्चा, अनुपमा जानेगी सच, 8 Big Twist