Hindi

8 Twist: Anupama में 3 नई एंट्री, होंगे 2 बड़े तलाक?

Hindi

पाखी का तलाक

अधिक के तंग आ चुकी पाखी अब तलाक का फैसला करने वाली है। क्योंकि वो एब्यूसिव मैरिज में हैं जिससे पाखी जल्द बाहर निकलने के बड़ा कदम उठाते हुए अधिक को तलाक पेपर थमाएगी।

Image credits: star plus
Hindi

मालती द मास्टरमाइंड

अनुपमा को घुटने पर लाने के लिए मालती देवी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। वो हर संभव तरीके से अनुपमा को झुकाना चाहती है इसके लिए अब मालती ने डिंपी के साथ बड़ी साजिश रची है।

Image credits: star plus
Hindi

काव्या की टूटेगी शादी

काव्या की कोख में वनराज का नहीं अनिरुद्ध का बच्चा पल रहा है। ये सच शाह हाउस में सबकुछ हिला कर रख देगा। इतना ही नहीं काव्या की शादी अब टूटने के कगार पर आ चुकी है।

Image credits: star plus
Hindi

वनराज को होगी नफरत

काव्या और अनिरुद्ध के वन नाइट स्टैंड को वनराज बर्दाश्त ही नहीं कर पाएगा। अंदर की अंदर वो नफरत की आग में जलेगा और अनुपमा को धोखा देने वाले सभी पल याद करेगा। 

Image credits: star plus
Hindi

निखिल परमार की एंट्री

अनुपमा में जल्द ही अभिनेता निखिल परमार की एंट्री होने वाली है। उनको पहले सीरियल काशीबाई बाजीराव और फिल्म हीरोपंती-2 में देखा जा चुका है।

Image credits: star plus
Hindi

विराज की नई एंट्री नया रोल

शो में भूती सीरियल फेम विराज कपूर भी एंट्री ले रहे हैं। उनको सीरियल में अंकुश के नाजायज बेटे के रोल में देखा जाएगा। जिसकी वजह से बरखा ट्रॉमा में जाने वाली है। 

Image credits: star plus
Hindi

नई महिला की एंट्री

अनुपमा शो में एक कैमियो भी दिखने वाला है। कुछ एपिसोड में मालती देवी के यंग डेज की झलक देखने को मिलेगी, जिसे निभाने एक एक्ट्रेस को कैमियो रोल में कास्ट किया गया है।

Image credits: star plus
Hindi

अनुज का सच आएगा बाहर

मालती देवी और अनुज के तार जुड़े हुए हैं। जल्द ही पता चलेगा कि अनुज अनाथ नहीं है। उसकी असली मां कोई और नहीं बल्कि मालती देवी ही हैं!

Image credits: star plus

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein TWIST: ईशान और सवि की होगी जमकर लड़ाई

टीवी की संस्कारी बहू का बोल्ड फोटोशूट, एक्ट्रेस ने कहा- GST लगेगा

काव्या की कोख में किसी और का बच्चा, अनुपमा जानेगी सच, 8 Big Twist

GHKKPM Twist: सवि करेगी ईशान को इंप्रेस, शुरु होगी दोनों की लव स्टोरी