TV

GHKKPM Twist: सवि करेगी ईशान को इंप्रेस, शुरु होगी दोनों की लव स्टोरी

Image credits: Social Media

सवि-ईशान की हो रही तीखी नोक झोंक

'गुम है किसी के प्यार में' में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि प्यार से पहले सवि और ईशान की तीखी नोक झोंक शुरु हो गई है।

Image credits: Social Media

ईशान लगाएगा शांतनु पर इल्जाम

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान, शांतनु पर ईशा से संपर्क रखने का इल्जाम लगाएग। इस पर शांतनु कहेगा कि वो ईशा से बात नहीं करता है।

Image credits: Social Media

ईशान नहीं देगा सवि को एडमिशन

वो कहेगा कि ईशा ने केवल अपनी स्टूडेंट की मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन ईशान शांतनु की एक नहीं सुनेगा और सवि को एडमिशन देने से मना कर देगा। इस पर शांतनु मायूस हो जाता है।

Image credits: Social Media

सवि की होगी रैगिंग

वहीं सवि, शांतनु से मिलने की कोशिश करेगी, लेकिन ईशान की बहनें उसे घेर लेंगी। वो सवि की रैगिंग लेंगी और उसे सबके सामने गंवार तक कह देंगी।

Image credits: Social Media

ईशान की बहनों को मुंह तोड़ जवाब देगी सवि

यह सब सुनने के बाद सवि भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी। वो ईशान की बहनों पर तंज कसेगी और उनको खूब खरी खोटी भी सुनाएगी।

Image credits: Social Media

ईशान की बहन करेंगी सवि को परेशान

इसके बाद जब सवि, शांतनु को ढूंढने की कोशिश करेगी, तो ईशान की बहनें उसे भटका देंगी, जिससे वो शांतनु से मिलने में लेट हो जाएगी।

Image credits: Social Media

बोर्ड मीटिंग में घुस जाएगी सवि

शांतनु से मिलने के चक्कर में सवि बोर्ड मीटिंग में चली जाएगी। वहीं वो शांतनु को रिकमेंडेशन लेटर देगी और अपनी काबिलियत के बारे में भी बताएगी।

Image credits: Social Media

कैसे हो पाएगा सवि का एडमिशन

वहीं ईशान के साथ-साथ उसके काका भी सवि का मजाक उड़ाएंगे। इसके साथ ही यशवंत सवि का एडमिशन एप्लिकेशन रिजेक्ट कर देता है।

Image credits: Social Media

ईशान होगा सवि से इंप्रेस

शो में दिखाया जाएगा कि सवि सेकंड ईयर की होकर थर्ड ईयर के सवालों का जवाब देगी, जिससे ईशान इंप्रेस होगा और यहीं से शुरू होगी दोनों की लव स्टोरी।

Image credits: Social Media