Hindi

Anupamaa और मालती देवी के बीच आईं दूरियां भरेगा समर

Hindi

मालती देवी ले रही अनुपमा से बदला

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी ने अनुपमा से बदला लेने के लिए समर से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया है, जिससे हर कोई शॉक है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी करेगी समर को सपोर्ट

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सभी लोग समर से पूछेंगे कि उसने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी। इतने में डिंपी बीच में आ जाएगी और समर का साथ देने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा हो जाएगी हैरान

समर का यह रूप देखकर अनुपमा हैरान रह जाएगी। दूसरी ओर मालती देवी नकुल को बताएगी कि उसने डांसर के तौर पर समर और डिंपल को हायर किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी को आईना दिखाएगा नकुल

इस बात से नकुल नाराजगी जाहिर करेगा और मालती देवी को आईना दिखाएगा। वो मालती देवी से कहेगा कि हमारा नुकसान इतना भी बड़ा नहीं हुआ था कि आप अनुपमा को सजा दें।

Image credits: Social Media
Hindi

नकुल की बात नहीं मानेगी मालती देवी

वो कहेगा कि आगे चलकर अनुपमा तो आपको माफ कर देगी, लेकिन आप खुद को माफ नहीं कर पाएंगी। लेकिन मालती देवी उसकी बात नहीं मानेगी और अपने फैसले पर कायम रहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर भरेगा मालती देवी-अनुपमा के बीच की दूरियां

वहीं अनुज, समर से कहेगा कि तुम्हें अंदाजा भी नहीं है कि तुमने अपनी मां का कितना दिल दुखाया है। इस पर समर कहेगा कि वो इससे मालती देवी और अनुपमा के बीच की दूरियां भर सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर सुनाएगा अपना प्लान

अपनी बात समझाते हुए, समर कहेगा कि वो अपने डांस से मालती को खुश करेगा और अनु के कारण होने वाली सभी पैसों को कवर करने में उसकी मदद करेगा।

Image credits: Social Media

GHKKPM में हिरणी को डंडे से मारेगी भवानी, सवि ईशान को देगी चुनौती

OTT की महफ़िल लूट रहे ये 10 स्टार , सलमान खान लिस्ट में भी नहीं

कौन है ये 29 साल की एक्ट्रेस, जो लग्जरी लाइफ छोड़ कर रही खेती ?

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत