टीवी एक्ट्रेस कनिका मान की खेतों में काम करते फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि वह खेत में पौधे लगा रहीं हैं।
कनिका मान को खेतों में काम करते देख ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और अब फॉर्मिंग कर रही हैं।
कनिका मान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वह खेत में बेहद सिम्पल और प्रिंटेड सलवार सूट में दिख रही हैं।
कनिका मान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर खास मैसेज दिया है। उन्होंने लिखा - आने वाला कल हमेशा हरा-भरा रहे इसलिए पौंधे लगा रही हूं।
कनिका मान खेतों में काम जरूर कर रही हैं, लेकिन जो ये मान रहे है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है, वैसा कुछ नहीं है। यह उनके नए पंजाबी गाने के सीन्स हैं।
कनिका मान जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बड़ो बहू, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा, खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शोज में काम किया है।
कनिका मान रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो वो बोल्ड और हॉट फोटोज से भरा पड़ा है।
कनिका मान को आखिरी बार वेब सीरीज रूहानियत में देखा गया था। फिलहाल, उनके हाथ में कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं है।
कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत
GHKKPM Spoiler: सवि-ईशान के प्यार के पहले शुरू हुई तीखी नोक झोंक
OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 सीरीज-फ़िल्में, नं.1 पर 'बवाल' नहीं
Anupamaa TWIST: अनु से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली दूसरी चाल