Hindi

कौन है ये 29 साल की एक्ट्रेस, जो लग्जरी लाइफ छोड़ कर रही खेती ?

Hindi

कनिका मान कर रही खेतों में काम

टीवी एक्ट्रेस कनिका मान की खेतों में काम करते फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि वह खेत में पौधे लगा रहीं हैं। 

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

कनिका मान ने छोड़ दी एक्टिंग ?

कनिका मान को खेतों में काम करते देख ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और अब फॉर्मिंग कर रही हैं। 

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

सिम्पल लुक में दिखीं कनिका मान

कनिका मान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वह खेत में बेहद सिम्पल और प्रिंटेड सलवार सूट में दिख रही हैं। 

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

कनिका मान ने दिया खास मैसेज

कनिका मान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर खास मैसेज दिया है। उन्होंने लिखा - आने वाला कल हमेशा हरा-भरा रहे इसलिए पौंधे लगा रही हूं। 

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

कनिका मान की जाने सच्चाई

कनिका मान खेतों में काम जरूर कर रही हैं, लेकिन जो ये मान रहे है कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है, वैसा कुछ नहीं है। यह उनके नए पंजाबी गाने के सीन्स हैं।  

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

कई सीरियलों में किया कनिका मान ने काम

कनिका मान जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बड़ो बहू, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा, खतरों के खिलाड़ी जैसे टीवी शोज में काम किया है। 

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है कनिका मान

कनिका मान रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो वो बोल्ड और हॉट फोटोज से भरा पड़ा है। 

Image credits: kanika mann instagram
Hindi

कनिका मान का वर्कफ्रंट

कनिका मान को आखिरी बार वेब सीरीज रूहानियत में देखा गया था। फिलहाल, उनके हाथ में कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं है। 

Image credits: kanika mann instagram

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत

GHKKPM Spoiler: सवि-ईशान के प्यार के पहले शुरू हुई तीखी नोक झोंक

OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 सीरीज-फ़िल्में, नं.1 पर 'बवाल' नहीं

Anupamaa TWIST: अनु से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली दूसरी चाल