Hindi

Anupamaa TWIST: अनु से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली दूसरी चाल

Hindi

अनु को बच्चों से दूर करेगी गुरुमां

अनुपमा में हर दिन ट्विस्ट जारी हैं। शो में इस समय दिखाया जा रहा है कि मालती देवी, अनु और समर की डांस एकेडमी बंद करने के बाद अब गुरुमां अनु को अपने बच्चों से अलग करने में लग जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

समर लगाएगा गुरुमां से मदद की गुहार

शो में दिखाया जाएगा कि समर, डिंपल के साथ गुरुमां के ऑफिस जाएगा और उनसे नौकरी की गुहार लगाएगा। इतने में वो उससे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को कहेंगी, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

समर पर दबाव बनाएगी डिंपल

इसके बाद डिंपल, समर पर दबाव बनाएगी। वो उससे कहेगी कि इस घर में कमाने वाले केवल दो और खाने वाले नौ लोग हैं तो उसे यह मौका नहीं जाने देना चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुमां का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेगा समर

ऐसे में समर वापिस जाकर मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेगा, जिससे डिंपल बहुत खुश हो जाएगी, लेकिन समर अपने इस फैसले से खुश नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज की बातों से भड़क जाएगा समर

इसके बाद वनराज समर को गुरुमां के यहां नौकरी करने के लिए डांटेगा। इसके बाद समर भड़क जाएगा और अपनी मां अनुपमा की अच्छाई पर सवाल खड़ा करने लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा पर सवाल उठाएगा समर

समर, वनराज से कहेगा कि अच्छा बच्चा बनकर मैं थक गया हूं। मुझे अब मम्मी की तरह अच्छा बनकर कीमत नहीं चुकानी है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज का ऑफर ज्वाइन करेगी पाखी

दूसरी तरफ अनुपमा की बेटी पाखी अनुज का ऑफिस ज्वाइन करने का फैसला करती है। अनुज इस बात का ऐलान सबके सामने करते हुए कहेगा कि पाखी ने अपने आप को साबित करने के लिए यह फैसला लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

अधिक हो जाएगा परेशान

जहां पूरा परिवार इस बात से खुश होगा, वहीं अधिक का इस बात से मुंह बना लेगा, क्योंकि वो नहीं चाहता कि पाखी कपाड़िया एंपायर आए और उसका व बरखा का सच पता करे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु की ममता पर वार करेगी गुरुमां

वहीं गुरु मां कहती हैं कि मैं अनुपमा के दर्द पर नहीं बल्कि उसकी ममता पर वार करूंगी। अब देखना खास होगा कि शो में अपकमिंग ट्विस्ट में क्या-क्या और होने वाला है।

Image credits: Social Media

GHKKPM के 3 Twist: सवि और ईशान की होगी तीखी नोक-झोंक

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 शो, नंबर 1 पर 'तारक मेहता...' नहीं

Anupamaa Spoiler समर-डिंपी ने मालती देवी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

रामायण सीरियल की सीता भी हो गईं पीएम मोदी की भक्त, देखें वजह