Hindi

GHKKPM के 3 Twist: सवि और ईशान की होगी तीखी नोक-झोंक

Hindi

घर से भाग गई सवि

'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी इंटरेस्टिंग मोड देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि सवि घर से भागकर कॉलेज में एडमीशन लेने के लिए पहुंची है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा रखेगी सवि का ध्यान

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा, सवि का ध्यान रखेगी और सवि के एडमिशन से लेकर फीस तक का इंतजाम करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

नागपुर के लिए रवाना होगी सवि

वहीं ईशा के घर के बाहर समिरुद्ध पहुंच जाएगा, जिसके बाद सवि, ईशा मैम के साथ घर से भाग जाएगी। वो दोनों सीधा बस स्टैंड जाएंगी और वहीं से सवि नागपुर की बस में बैठ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा अपने पति से लगाएगी मदद की गुहार

इसके बाद वो अपने पति से कहेगी कि कैसे भी करके सवि का एडमिशन करवा दो। उसके बाद ईशा प्लानिंग के साथ सवि को इंस्टीट्यूड भेजेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान नहीं होने देगा सवि का एडमिशन

वहां पर सवि की मुलाकात ईशान और उसके पिता से होती है, लेकिन जैसे ही ईशान को पता चलता है कि ईशा ने उसकी मदद की है, तो सवि के एडमिशन के सारे रास्ते बंद कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान-सवि के बीच होगी तीखी नोक झोंक

वहीं सवि भी इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी और वो इंस्टीट्यूड में एडमिशन लेने की पूरी कोशिश करेगी। इसके बाद ईशान और सवि की तीखी नोक झोंक हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे शुरु होगी सवि और ईशान की लव स्टोरी

अब यह भी देखना काफी मजेदार होगा कि सवि भोसले इंस्टीट्यूड में एडमिशन कैसे लेगी। वहीं ईशान और सवि के बीच प्यार की शुरुआत कैसे होगी।

Image credits: Social Media

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 शो, नंबर 1 पर 'तारक मेहता...' नहीं

Anupamaa Spoiler समर-डिंपी ने मालती देवी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

रामायण सीरियल की सीता भी हो गईं पीएम मोदी की भक्त, देखें वजह

मां बनने वाली हैं TV की छोटी बहू? एक वीडियो ने किया यह इशारा