GHKKPM के 3 Twist: सवि और ईशान की होगी तीखी नोक-झोंक
TV Jul 24 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
घर से भाग गई सवि
'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में इस समय काफी इंटरेस्टिंग मोड देखने को मिल रहा है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि सवि घर से भागकर कॉलेज में एडमीशन लेने के लिए पहुंची है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा रखेगी सवि का ध्यान
अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा, सवि का ध्यान रखेगी और सवि के एडमिशन से लेकर फीस तक का इंतजाम करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
नागपुर के लिए रवाना होगी सवि
वहीं ईशा के घर के बाहर समिरुद्ध पहुंच जाएगा, जिसके बाद सवि, ईशा मैम के साथ घर से भाग जाएगी। वो दोनों सीधा बस स्टैंड जाएंगी और वहीं से सवि नागपुर की बस में बैठ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा अपने पति से लगाएगी मदद की गुहार
इसके बाद वो अपने पति से कहेगी कि कैसे भी करके सवि का एडमिशन करवा दो। उसके बाद ईशा प्लानिंग के साथ सवि को इंस्टीट्यूड भेजेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान नहीं होने देगा सवि का एडमिशन
वहां पर सवि की मुलाकात ईशान और उसके पिता से होती है, लेकिन जैसे ही ईशान को पता चलता है कि ईशा ने उसकी मदद की है, तो सवि के एडमिशन के सारे रास्ते बंद कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-सवि के बीच होगी तीखी नोक झोंक
वहीं सवि भी इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी और वो इंस्टीट्यूड में एडमिशन लेने की पूरी कोशिश करेगी। इसके बाद ईशान और सवि की तीखी नोक झोंक हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
कैसे शुरु होगी सवि और ईशान की लव स्टोरी
अब यह भी देखना काफी मजेदार होगा कि सवि भोसले इंस्टीट्यूड में एडमिशन कैसे लेगी। वहीं ईशान और सवि के बीच प्यार की शुरुआत कैसे होगी।