Hindi

Anupamaa Spoiler समर-डिंपी ने मालती देवी के साथ साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

Hindi

नहीं खत्म हो रहा अनुपमा में ड्रामा

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा अभी तक जारी है। इन दिनों शो मे दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका जाना कैंसिल कर देती है। वहीं मालती देवी, अनु से बदला लेने की प्लानिंग करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर को कर दिया जाएगा ब्लैक लिस्ट

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर गुस्से में अपना फोन तोड़ देगा और सबको बताएगा कि डांस एसोसिएशन ने उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर को नहीं मिलेगी नौकरी

फिर समर सबको बताएगा कि इस वजह से उसे कहीं भी जॉब नहीं मिलेगी। वहीं समर खुद लोगों को फोन करेगा, तो कोई उसके साथ काम करने को तैयार नहीं होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा समर का सपोर्ट

समर की बातें सुनकर सब परेशान हो जाएंगे। तभी वनराज उसे शांत करवाने की कोशिश करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी को आएगा गुस्सा

इसके बाद डिंपी को गुस्सा आ जाएगा। वो कहेगी कि अगर उसे जल्द ही नौकरी नहीं मिली तो लोग उसकी तुलना परिस्तोष से करेंगे, जिसके पास भी नौकरी नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुमां करेंगी डिंपी को फोन

लीला की डिंपी से बहस हो जाएगी। तभी घर में अनुपमा आ जाती है, तब सब ये बातें छोड़ देते हैं। इस दौरान डिंपल के फोन पर गुरुमां एक फोन आता है, जो उसे समर के साथ मिलने के लिए कहती है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर-डिंपी द्वारा बदला लेगी गुरुमां

जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में ऐसा दिखाया जाएगा कि समर और डिंपी मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। अब देखना खास होगा कि ऐसा करके गुरुमां अनुपमा से कैसे बदला लेंगी?

Image credits: Social Media

रामायण सीरियल की सीता भी हो गईं पीएम मोदी की भक्त, देखें वजह

मां बनने वाली हैं TV की छोटी बहू? एक वीडियो ने किया यह इशारा

इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये 10 वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स की एक भी नहीं

ऐश्वर्या शर्मा के पति नील भट्ट ने कहा- बच्चे की कोशिश तो हैं लेकिन