Hindi

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत

Hindi

माहिका शर्मा का बर्थडे

टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा अपना 29 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं । उनका जन्म साल 26 जुलाई 1994 को हरियाणा में हुआ

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिका शर्मा ने एनजीओ में भी किया काम

माहिका शर्मा की पिता आर्मी में रह चुके हैं। वे खुद को एक्ट्रेस के अलावा सोशल वर्कर बताना पसंद करती हैं।

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिका शर्मा हैं राहुल गांधी की बड़ी फैन

माहिका शर्मा राजनीति में भी दिलचस्पी रखती हैं, वे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जबरा फैन हैं।

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिका शर्मा ने राहुल गांधी को बताया था राइट च्वाइस

माहिका शर्मा ने साल 2019 में राहुल गांधी को लेकर अपनी सिम्पैथी जताई थी । माहिका ने कहा था कि वे देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्रत रख रही हैं।  

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिका शर्मा ने राहुल गांधी का किया था फेवर

माहिका शर्मा ने यहा भी कहा था कि भारत का भविष्‍य राहुल गांधी के हाथ में सुरक्षित रहेगा। 

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिरा शर्मा को है राहुल गांधी की शादी की चिंता

माहिका शर्मा ने कहा था कि हमारे सनातन रिलिज़न में पत्नी अपने पति की जीत के लिए व्रत करती हैं, लेकिन राहुल जी ने अभी तक शादी नहीं की है।

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिका शर्मा ने अभिनंदन की वापसी पर की थी स्पेशल पोस्ट

माहिका शर्मा ने विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से सही सलामत लौटने पर उनका वेलकम किया था। एक्ट्रेस ने उस दौरान बिकिनी में फोटो पोस्ट करके उन्हें रियल हीरो बताया था ।

Image credits: Mahika Sharma instagram
Hindi

माहिका शर्मा ने विंग कमांडर अभिनंदन को बताया था रियल हीरो

माहिका ने इस दौरान अभिनंदन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि शाहरुख, आमिर और सलमान खान को भूल जाइए, हमारे रियल हीरो की भारत वापसी हो चुकी है।

Image credits: Mahika Sharma instagram

GHKKPM Spoiler: सवि-ईशान के प्यार के पहले शुरू हुई तीखी नोक झोंक

OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 सीरीज-फ़िल्में, नं.1 पर 'बवाल' नहीं

Anupamaa TWIST: अनु से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली दूसरी चाल

GHKKPM के 3 Twist: सवि और ईशान की होगी तीखी नोक-झोंक