GHKKPM Spoiler: सवि-ईशान के प्यार के पहले शुरू हुई तीखी नोक झोंक
Hindi

GHKKPM Spoiler: सवि-ईशान के प्यार के पहले शुरू हुई तीखी नोक झोंक

पढ़ाई करना चाहती है सवि
Hindi

पढ़ाई करना चाहती है सवि

'गुम है किसी के प्यार में' में हाई वोल्ट टेज ड्रामा अभी भी जारी है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए सबसे लड़ भिड़ रही है।

Image credits: Social Media
शांतनु से नहीं मिल पाएगी सवि
Hindi

शांतनु से नहीं मिल पाएगी सवि

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि भोसले इंस्टीट्यूट पहुंचने में लेट हो जाएगी। उतने में शांतनु वहां से निकल जाएगा और दोनों की मुलाकात नहीं हो पाएगी।

Image credits: Social Media
सवि को भगा देगा ईशान
Hindi

सवि को भगा देगा ईशान

इसके बाद वो कॉलेज में घुसने की कोशिश करेगी, लेकिन तभी ईशान उसे देख लेगा और सिक्योरिटी गार्ड से कहकर सवि को बाहर निकलवा देगा। इसके साथ ही एडमिशन देने से भी मना कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान के ऑफिस में घुस जाएगी सवि

फिर सवि जैसे तैसे ईशान के केबिन में घुस जाएगी और वहीं पर रात गुजारेगी, लेकिन ईशान सुबह उसे देख लेगा। फिर सवि एडमिशन की बात करेगी तो ईशान उसे खरी खोटी सुनाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि पर भड़क जाएगा ईशान

यह सबके बाद ईशान समझ जाएगा कि सवि को ईशा ने भेजा है, जिससे बाद वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाएगा और सवि का बैग उठाकर बाहर फेंक देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि देगी ईशान को मुंह तोड़ जवाब

इसके बाद सवि भी ईशान को जवाब देते हुए कहेगी कि वो भोसले इंस्टीट्यूट में काबिलियत के दम पर एडमिशन लेकर ही रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

भवानी पर भड़क जाएगी ईशा

दूसरी ओर भवानी समिरुद्ध और उसकी फैमिली के साथ ईशा मैम की शिकायत करने प्रिंसिपल के पास जाएगी, लेकिन वहां ईशा भी उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा-भवानी की होगी तू तू मैं मैं

ईशा सबके सामने कहेगी कि समिरुद्ध एक शराबी है और किसी शादीशुदा महिला के साथ उसका अफेयर भी है। फिर भवानी उसे पुलिस की धमकी देगी तो ईशा कहेगी कि वो भी भवानी पर केस कर देगी।

Image credits: Social Media

OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये 5 सीरीज-फ़िल्में, नं.1 पर 'बवाल' नहीं

Anupamaa TWIST: अनु से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली दूसरी चाल

GHKKPM के 3 Twist: सवि और ईशान की होगी तीखी नोक-झोंक

TV पर सबसे लंबे चले ये 10 शो, नंबर 1 पर 'तारक मेहता...' नहीं