Hindi

GHKKPM में हिरणी को डंडे से मारेगी भवानी, सवि ईशान को देगी चुनौती

Hindi

सवि कर रही परेशानी का सामना

'गुम है किसी के प्यार में' ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि कालेज में एडमिशन लेने के लिए काफी परेशानी का सामना कर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान के केबिन में रहेगी सवि

शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि को कहीं रहने की जगह नहीं मिलती है। इस वजह से ईशा, शांतनु से बात करके सवि को ईशान के केबिन में पनाह दिलवाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि से रिश्ते-नाते तोड़ देगी भवानी

इसके बाद सवि, हरिणी को फोन करके बतागी कि वो ठीक है, लेकिन तभी वहां भवानी आ जाएगी, जो सवि से सारे रिश्ते-नाते तोड़ देगी और कहेगी कि सवि मेरे लिए मर चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को खरी खोटी सुनाएगी भवानी

इसके आगे भवानी कहेगी कि अपनी शादी से भागकर सवि ने पूरे खानदान की नाक कटवा दी है और भवानी उससे अपने पति विराट का नाम भी मिटाने के लिए कहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि को अपने केबिन में देख लेगा ईशान

वहीं अगले दिन ईशान वक्त से पहले अपने इंस्टीट्यूट पहुंच जाएगा। शुक्ला जी ईशान को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन ईशान नहीं मानेगा। वहीं वो सवि को अपने ऑफिस में सोता हुआ पाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को आएगा गुस्सा

सवि को देखकर ईशान गुस्से से लाल हो जाएगा और उसका बैग फैंक देगा। इसके बाद सवि ईशान को खुद के दम पर एडमिशन लेने की चुनौती देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

हिरणी को डंडे से मारेगी भवानी

दूसरी ओर भवानी गुस्से में आकर हरिणी को डंडे से मारेगी और उस पर सवि को भगाने का इल्जाम लगाएगी। वहीं अश्विनी उसके खिलाफ खड़ी हो जाएगी और खुद पर पूरा इल्जाम लेगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अश्विनी देगी भवानी को धमकी

फिर अश्विनी भवानी पर गुस्सा करते हुए कहेगी कि वो एक शराबी से सवि की शादी करना वाली थी। इसके बाद वो भवानी को धमकी देगी कि अगर अब उसने कुछ गलत किया तो उससे बुरा कोई नहीं होगा।

Image credits: Social Media

OTT की महफ़िल लूट रहे ये 10 स्टार , सलमान खान लिस्ट में भी नहीं

कौन है ये 29 साल की एक्ट्रेस, जो लग्जरी लाइफ छोड़ कर रही खेती ?

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने राहुल गांधी के लिए रखा था व्रत

GHKKPM Spoiler: सवि-ईशान के प्यार के पहले शुरू हुई तीखी नोक झोंक