Hindi

Anupamaa Spoiler: अनुज की असली मां निकलेगी मालती देवी

Hindi

मालती देवी ले रही अनुपमा से बदला

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी, अनु से बदला लेने के लिए चाल पर चाल चलती जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

समर को होगा पछतावा

अब शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि समर को अपने फैसले पर पछतावा होगा, लेकिन डिंपल उसे समझाएगी कि वो मालती देवी के साथ काम करेंगे, लेकिन साथ अपने परिवार का ही देंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

पारितोष करेगा अपनी मां की मदद

वहीं पारितोष खुद को सुधारने का फैसला करेगा और अपनी मां की मदद कर सकता हूं। तोषू की यह बात सुनकर किंजल उसे प्यार करेगी और गले लगा लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु को आएंगे बुरे ख्याल

वहीं अनुपमा को अपने बच्चों से जुड़े बुरे ख्याल आएंगे। दूसरी ओर मालती देवी को भी बच्चे के रोने की आवाज आएगी, जिससे वो डर जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज की असली मां होगी मालती देवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालती देवी अनुज की असली मां होगी, जो कई साल पहले अनुज को अनाथालय में छोड़ देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा में आएगा मां होने का घमंड

अनुपमा एक बार फिर गुरु मां से माफी मांगने का फैसला करेगी। अनुपमा गुरु मां से कहगी कि एक मां आपके सामने कभी नहीं झुकेगी, लेकिन एक शिष्या अपनी गलती के लिए आपसे माफी मांगती रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

काव्या बताएगी सबको सच

दूसरी ओर हर कोई काव्या के बेबी शावर का जश्न मनाएगा। वहीं काव्या खुद से कहेगी कि मैं सबसे और झूठ नहीं बोल सकती और सबको सच बताने का फैसला करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे रिएक्ट करेगी फैमिली?

अब कहा जा रहा है कि काव्या के पेट में वनराज का नहीं बल्कि उसके एक्स हस्बेंड अनिरुद्ध का बच्चा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर यह सच सामने आया तो परिवार कैसे रिएक्ट करेगा।

Image credits: Social Media

10 सबसे पसंदीदा TV शो, पर 1 नंबर पर अनुपमा नहीं तो फिर कौन ?

Anupamaa और मालती देवी के बीच आईं दूरियां भरेगा समर

GHKKPM में हिरणी को डंडे से मारेगी भवानी, सवि ईशान को देगी चुनौती

OTT की महफ़िल लूट रहे ये 10 स्टार , सलमान खान लिस्ट में भी नहीं