Hindi

10 सबसे पसंदीदा TV शो, पर 1 नंबर पर अनुपमा नहीं तो फिर कौन ?

मीडिया कंसल्टेंट फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने सबसे पसंदीदा टीवी शोज की लिस्ट जारी की है, पर टॉप पर पॉपुलर शो अनुपमा नहीं है।

Hindi

लिस्ट में 1 नंबर पर तारक मेहता उल्टा चश्मा

सबसे ज्यादा पसंद किए गए टीवी शोज की लिस्ट में एक नंबर पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी का शो तारक मेहता उल्टा चश्मा है। 

Image credits: instagram
Hindi

दूसरे नंबर पर अनुपमा

लिस्ट में रूपाली गांगुली का शो अनुपमा दूसरे नंबर पर हैं, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।  

Image credits: instagram
Hindi

कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा शो

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो को फैन्स हमेशा से पसंद करते आ रहे हैं। लिस्ट में ये शो तीसरे नंबर है। 

Image credits: instagram
Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है भी लिस्ट में

हर्ष चोपड़ा और प्रणाली राठौर का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है भी लिस्ट में है। शो चौथे नंबर पर हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी

रोहित शेट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है। इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मुग्धा चापेकर का शो कुमकुम भाग्य

कृष्णा कौल और मुग्धा चापेकर का सीरियल कुमकुम भाग्य भी लोग काफी पसंद करते हैं। पंसदीदा शो की लिस्ट में ये छठे नंबर पर है। 

Image credits: instagram
Hindi

राधा मोहन सीरियल भी है फेवरेट

शब्बीर आहलुवालिया का शो राधा मोहन भी सबका फेवरेट शो है। लिस्ट में यह शो सातवें नंबर पर है। 

Image credits: instagram
Hindi

श्रद्धा आर्य का शो कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य सीरियल काफी लंबे समय से चल रहा है। श्रद्धा आर्य का यह शो लिस्ट में आठवें नंबर पर है। 

Image credits: instagram
Hindi

ये है चाहतें भी लिस्ट में शामिल

सरगुन कौर लूथरा के शो ये है चाहतें को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लिस्ट में यह सीरियल नौवें नंबर पर हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गुम है किसी के प्यार में सीरियल दसवें नंबर पर

टीवी का सबसे पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में ने जब से लीप लिया है, इसकी पॉपुलैरिटी कम हो गई है। पसंदीदा शो की लिस्ट में ये दसवें नंबर पर है।

Image credits: instagram

Anupamaa और मालती देवी के बीच आईं दूरियां भरेगा समर

GHKKPM में हिरणी को डंडे से मारेगी भवानी, सवि ईशान को देगी चुनौती

OTT की महफ़िल लूट रहे ये 10 स्टार , सलमान खान लिस्ट में भी नहीं

कौन है ये 29 साल की एक्ट्रेस, जो लग्जरी लाइफ छोड़ कर रही खेती ?