TV

टीवी की संस्कारी बहू का बोल्ड फोटोशूट, एक्ट्रेस ने कहा- GST लगेगा

Image credits: rashami desai instagram

सोशल मीडिया फ्रेंडली हैं रश्मि देसाई

एक्ट्रेस रोज़ाना अपने स्टाइल स्टेटमेंट में कुछ ना कुछ नया ऐड करती रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया प्रेजेंस बेहद अट्रेक्टिव होती है।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई ने वेस्टर्न आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट

हाल ही में, रश्मि ने तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की, जिसमें वह एक फ्लोरल कॉर्सेट बस्टियर के साथ अटैच हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड पैंट पहने हुए देखा जा सकता है।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई का परफेक्ट लुक

रश्मि देसाई ने डार्क गोल्डन मेकअप किया है, बड़ी- बड़ी आंखों में उन्होंने सुरमा लगाया हुआ है । उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है, इससे उनका लुक और भी शानदार नज़र आ रहा है।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई ने अपनी तस्वीरों पर लगाया जीएसटी

रश्मि देसाई ने अपनी तस्वीरों के साथ एक मजेदार कैप्शन भी दिया है, एक्ट्रेस ने लिखा- '100% जीएसटी लागू ।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई ने कई भोजपुरी फिल्मों में किया काम

रश्मि देसाई को 'तुलसी', 'बलमा बड़ा नादान', 'हम बलब्रह्म चारी तू कन्या कुमारी', 'गजब भईल रामा', 'कब होई गौना हम्मार' और 'नदिया के तीर' जैसी कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई को टीवी इंडस्ट्री में हुए 17 साल

रश्मि देसाई ने साल 2006 में 'रावण' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था । इसके बाद वे कई शोज में नजर आईं थीं ।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई को इस शो से मिली पहचान

कलर्स टीवी के शो ‘उतरन’ में तपस्या का किरदार में रश्मि देसाई को बेहद पसंद किया गया था । इससे उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी।

Image credits: rashami desai instagram

रश्मि देसाई- सिद्धार्थ शुक्ला ने साथ किया काम

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई ने 'दिल से दिल तक शो में काम किया था ।

Image credits: rashami desai instagram