Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein TWIST: ईशान और सवि की होगी जमकर लड़ाई
TV Jul 29 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
आगे पढ़ाई करना चाहती है सवि
'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट आते जा रहे हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि कालेज में एडमिशन पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।
Image credits: Social Media
Hindi
यशवंत नहीं देगा सवि को एडमिशन
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यशवंत, सवि की एडमिशन एप्लिकेशन खारिज कर देगा, साथ ही उसे खरी-खोटी भी सुनाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि देगी स्मार्ट तरीके से जवाब
इसके बाद सवि सबको बताएगी कि वह अपनी शादी छोड़कर सपनों को पूरा करने भोसले इंस्टीट्यूट आई है। सवि का यह अंदाज सबको प्रभावित करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि का होगा इंटरव्यू
सवि का अंदाज देखकर बोर्ड मीटिंग में मौजूद लोग उसका इंटरव्यू लेने के लिए तैयार हो जाएंगे। हालांकि इस बात से ईशान को काफी गुस्सा आएगा। सवि, ईशान के लैपटॉप पर कॉफी गिरा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को सबक सिखाएगी सवि
फिर जब ईशान, सवि से गंदी तरीके से बात करेगा, तो वो कहेगी कि हमारे यहां लोग भले ही पढ़े-लिखे न रहते हों, लेकिन वो आपसे ज्यादा तमीज वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान देगा सवि को धमकी
ईशान सवि की बात सुनकर गुस्से में लाल हो जाएगा और उसके साथ-साथ ईशा को भी खरी खोटी सुनाएगा और सवि को धमकी देगा कि वह किसी भी कीमत पर सवि का एडमिशन नहीं होने देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
क्यों भाग गई सवि
हरिणी के ससुराल में उससे सवि के बारे में सवाल किया जाएगा, जिस पर हरिणी बताएगी कि सवि इस लिए भाग गई, क्योंकि उसकी शादी नशेड़ी आदमी से कराई जा रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि से रिश्ते नाते तोड़ देगा विनायक
लेकिन विनायक को यह बात हजम नहीं होगी। वो हरिणी के ससुरालवालों के सामने अपनी बहनों को दोषी ठहराते हुए कहेगा कि हमने सवि से सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं।