'TMKOC' में दया भाभी बन लौट रहीं दिशा वाकाणी, प्रोड्यूसर ने किया एलान!
TV Jul 30 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 15 साल पूरे
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को टेलीकास्ट होते हुए 15 साल का वक्त हो गया है। पूरी टीम ने प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ मिलकर इस अचीवमेंट का जश्न मनाया।
Image credits: Facebook
Hindi
असित मोदी ने किया स्पेशल अनाउंसमेंट
'TMKOC' के 15 साल पूरे होने पर प्रोड्यूसर असित मोदी ने स्पेशल अनाउंसमेंट किया, जो शो के फैन्स के एक्साइटमेंट को बढ़ा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
असित मोदी ने दी 'TMKOC' की टीम को बधाई
असित मोदी ने कहा, "15 साल पूरे होने पर पूरी टीम को बधाई। एक आर्टिस्ट, जिसे हम भूल नहीं सकते, वे हैं दया भाभी उर्फ़ दिशा वाकाणी। उन्होंने फैन्स को एंटरटेन किया और हमें खूब हंसाया।"
Image credits: Facebook
Hindi
जल्दी ही शो पर लौटेंगी दिशा वाकाणी
असित मोदी ने आगे कहा, “फैन दिशा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सबसे वादा करता हूं कि जल्दी ही दिशा वाकाणी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी करेंगी।”
Image credits: Facebook
Hindi
2008 में आया था 'TMKOC' का पहला एपिसोड
2008 में आया था 'TMKOC' का पहला एपिसोड
Image credits: Facebook
Hindi
2017 से शो से गायब हैं दिशा वाकाणी
दिशा 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी। लेकिन उसके बाद वे शो पर लौटी ही नहीं। कई बार उनकी वापसी की ख़बरें मीडिया में आ चुकी हैं, लेकिन महज अफवाह ही साबित हुईं।