बस 10 दिन और देखने मिलेगा Bade Achhe Lagte Hain 3, जानें क्यों ?
Hindi

बस 10 दिन और देखने मिलेगा Bade Achhe Lagte Hain 3, जानें क्यों ?

पॉपुलर है नकुल मेहता-दिशा परमार का शो
Hindi

पॉपुलर है नकुल मेहता-दिशा परमार का शो

नकुल मेहता और दिशा परमार का शो बड़े अच्छे लगते हैं 3 काफी पॉपुलर है। शो में दोनों राम कपूर और प्रिया सूद का रोल प्ले कर रहे हैं।

Image credits: instagram
बंद हो रहा बड़े अच्छे लगते हैं 3
Hindi

बंद हो रहा बड़े अच्छे लगते हैं 3

दिशा परमार और नकुल मेहता के शो बड़े अच्छे लगते हैं 3 को लेकर खबर आ रही है कि ये ऑफ एयर होने वाला है। 

Image credits: instagram
BALH 3 का आखिरी एपिसोड
Hindi

BALH 3 का आखिरी एपिसोड

रिपोर्ट्स की मानें तो बड़े अच्छे लगते हैं 3 का आखिरी एपिसोड 11 अगस्त को प्रसारित होगा। अब राम और प्रिया की क्यूट केमिस्ट्री देखने को नहीं मिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

दिशा परमार की वजह से ऑफ एयर हो रहा BALH 3

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 3 के बंद होने की वजह दिशा परमार को बताया जा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रेग्नेंट है दिशा परमार

बता दें कि दिशा परमार इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द ही मेटरनिटी लीव पर जाने वाली है। उनकी डिलीवरी की ड्यू डेट अक्टूबर में है। 

Image credits: instagram
Hindi

कुछ महीने पहले दी थी दिशा परमार ने खुशखबरी

बड़े अच्छे लगते हैं 3 की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार ने कुछ महीने पहले ही प्रेग्नेंसी की न्यूज दी थी। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते उन्होंने फोटोज शेयर की थी।

Image credits: instagram
Hindi

बड़े अच्छे लगते हैं 3 की जगह लेगा ये सीरियल

बड़े अच्छे लगते हैं 3 की जगह सुम्बुल तौकीर खान का नए शो काव्या - एक जज्बा एक जुनून लेगा। हालांकि, अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: instagram

GHKKPM Twist: मैच में ईशान को कड़ी टक्कर देगी सवि

Anupama में 7 नए ट्विस्ट, मालती देवी की आई असली बेटी

GHKKPM के 5 Twist: यह शख्स कराएगा सवि-ईशान की शादी

42 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने पानी में लगाई आग, देखें PHOTOS