GHKKPM Spoiler: ईशान से बास्केट बॉल मैच जीत जाएगी सवि
TV Aug 02 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि का एडमिशन नहीं होने देना चाहता ईशान
'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि ईशान, सवि का कॉलेज में एडमिशन न होने की हर संभव कोशिश कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान खेलेंगे बास्केट बॉल मैच
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशान जानबूझकर सवि को बास्केट बॉल मैच के लिए चैलेंज करेगा। हालांकि सवि भी इसके लिए हामी भर देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि जीत जाएगी मैच
वहीं मैच में सवि को हराने के लिए ईशान पूरा जोर लगाएगा, लेकिन वो गलती से बास्केट तोड़ देगा। मौके का फायदा उठाते हुए सवि गोल कर देगी और गेम में जीत जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सब करेंगे सवि की तारीफ
सवि की इस जीत से शांतनु और कॉलेज के बाकी स्टाफ मेंबर खुश हो जाएंगे और उसकी तारीफ करने लगेंगे। यह सब देखकर ईशान और यशवंत का पारा चढ़ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि के खिलाफ ईशान चलेगा नई चाल
इसके बाद ईशान और यशवंत, सवि को परेशान करने के लिए उससे ट्रांसफर सर्टिफिकेट और फीस अगले दिन सुबह 11 बजे तक जमा करने के लिए कहेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशा करेगी सवि की मदद
इस बात से सवि परेशान हो जाएगी। वो अपनी स्कॉलरशिप की भी मांग करेगी, लेकिन ईशान उसकी एक बात नहीं सुनेगा। इसके बाद ईशा उसकी मदद करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रीवा भेजेगी ईशान के लिए गिफ्ट्स
दूसरी ओर ईशान, रीवा की वजह से परेशान हो जाएगा। दरअसल, रीवा वन मंथ एनिवर्सरी पर ईशान के लिए गिफ्ट और कार्ड्स भेजेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को आएगा गुस्सा
इन चीजों को देखने के बाद ईशान को गुस्सा आ जाएगा और वो सारी चीजों को तोड़कर वहीं पर फेंक देगा। वहीं ईशान का दोस्त उसे समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन वो किसी की भी बात नहीं सुनेगा।