Hindi

मनीष पॉल एक शो होस्ट करने के लिए वसूलते हैं करोड़ों, देखें नेटवर्थ

Hindi

हैप्पी बर्थडे मनीष पॉल

 मनीष पॉल (Maniesh Paul) 3 अगस्त को अपना 42 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 3 अगस्त 1981 को नई दिल्ली में हुआ था।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

मनीष पॉल को इंडस्ट्री में हुए 16 साल

मनीष पॉल ने टीवी सीरियल 'छूना है आसमान' (2007) से  करियर शुरू किया था।  हालांकि साल 2002 में वे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले 'संडे टैंगो' को होस्ट कर चुके थे।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

डांस इंडिया डांस ने दिलाई पहचान

मनीष पॉल को डांस इंडिया डांस शो की होस्टिंग ने ज़बरदस्त सक्सेस दिलाई । इसके बाद तो उन्हें लाइव इवेंट के शो के लिए मोटी रकम ऑफर की जाने लगी ।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

हर बड़े अवार्ड शो में नज़र आते हैं मनीष पॉल

मनीष पॉल ने बड़े शो की एंकरिंग की शुरुआत साल 2012 में शुरु की थी । इसके बाद से वे अब फेमस अवार्ड शो में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार के साथ जुगलबंदी करते हुए नज़र आते हैं।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

एंकरिंग से मोटी कमाई करते हैं मनीष पॉल

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मनीष पॉल टीवी के हर सीजन को होस्ट करने का तकरीबन 1.5 करोड़ रुपये वसूलते हैं।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

मनीष पॉल की नेटवर्थ

मनीष पॉल की नेटवर्थ तकरीबन 7.5 से 8 करोड़ रुपए है। वे अब एंकरिंग के साथ फिल्मों में भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

‘द मनीष पॉल पॉडकास्ट’ की शुरुआत

मनीष पॉल ने ‘द मनीष पॉल पॉडकास्ट’ की भी शुरूआत की है। इसमें वे बॉलीवुड और दूसरे सेलेब्रिटी को आमंत्रित करके उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में गुफ्तगू करते हैं।

Image credits: manish paul instagram
Hindi

मनीष पॉल की पत्नी ने दिया हर कदम पर साथ

मनीष पॉल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय उनके पास घर का रेंट देने तक के पैसे नहीं थे, ऐसे समय उनकी पत्नी संयुक्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहीं । 

Image Credits: Manish Paul instagram