Hindi

पारस छाबड़ा ने घटाया 25 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख SHOCK रह गए लोग

Hindi

पारस को देख हैरान रह गए लोग

बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल पारस ने अपना 25 किलो वजन घटा लिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फैंस कर रहे पारस की तारीफ

पारस ने सोशल मीडिया पर अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज भी शेयर की हैं, जिससे हर कोई इंप्रेस हो गया है। वहीं फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पारस का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन

इसके साथ ही पारस के ट्रेनर ने उनकी Then and Now की फोटोज भी शेयर की हैं। इसमें एक फोटो में पारस का पेट निकला हुआ दिखाई दे रहा है, तो दूसरी फोटो में वो अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

100 किलो हुआ पारस का वजन

उनके ट्रेनर ने कैप्शन में लिखा, ‘125 से 100 किलो। अभी तक क्या शानदार सफर रहा। अभी ट्रांसफॉर्मेशन का आधा रास्ता तय किया है। चलो और ज्यादा एफर्ट के साथ अब नेक्स्ट फेज शुरू करते हैं।’

Image credits: Instagram
Hindi

पारस को होने लगी थी सांस लेने दिक्कत

पारस ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वजन बढ़े की वजह से उन्हें एंग्जायटी इश्यू होने लगे थे और उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

पारस को नहीं मिल रहा था काम

इसके साथ ही पारस ने बताया था कि इस वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स भी निकल गए हैं, जिससे वो काफी परेशान हो गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

स्प्लिट्सविला 5 के विनर हैं पारस

आपको बता दें पारस MTV स्प्लिट्सविला 5 के विनर थे। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज और म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है।

Image credits: Instagram

42 साल की हुईं शमा सिंकदर, हॉटनेस में यंग जनरेशन को देती हैं टक्कर

GHKKPM TWIST: ईशान बीच में ही रोक देगा सवि का एडमिशन

Anupamaa का सबसे बड़ा Twist: क्या बच्चे का अबॉर्शन करा देगी काव्या

मनीष पॉल एक शो होस्ट करने के लिए वसूलते हैं करोड़ों, देखें नेटवर्थ