Hindi

GHKKPM TWIST: ईशान बीच में ही रोक देगा सवि का एडमिशन

Hindi

GHKKPM में नहीं खत्म हो रहा ड्रामा

'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आने के बाद फैंस को इसकी कहानी और पसंद आ रही है। इस समय शो सवि के कॉलेज में एडमिशन लेने के ईर्द-गिर्द घूम रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान चलेगा चालें

शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि का कॉलेज में एडमिशन हो जाता है, लेकिन ईशान उसके आगे तुरंत ट्रांसफर लेटर और पूरी फीस भरने की शर्त रख देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान की बातें सुन नाराज हो जाएगी सवि

साथ ही ईशान, सवि से कहता है कि अगर वो लेट हुई तो उसका एडमिशन नहीं होगा। इस बात से सवि नाराज हो जाती है और वो कहती है कि कॉलेज में तो मुझे स्कॉलरशिप मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि की स्कॉलरशिप कैंसिल करेगा ईशान

इस पर ईशान कहता है कि मिली थी, लेकिन तुमने तब अप्लाई नहीं किया इसलिए स्कॉलरशिप चली गई। अब अगर कॉलेज में एडमिशन लेना है तो कल 11 बजे तक आ जाना।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा को आएगा ईशान पर गुस्सा

सवि जैसे ही यह सारी बातें ईशा मैम को बताती है तो उन्हें गुस्सा आता है। इसके बाद वो सवि को पुणे में ही रुकने के लिए कहती हैं। वो कहती हैं कि मैं सब कर लूंगी तुम परेशान मत हो।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा भरेगी सिव की फीस

इसके बाद अगले दिन ईशा फीस और ट्रांसफर लेटर के साथ कॉलेज जाती है और सवि की फीस भर देती है। वहीं ईशान ईशा को यह सब करते हुए देख लेता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान रोक देगा सवि का एडमिशन

फिर ईशान, सवि का एडमिशन बीच में ही रोक देता है। ईशा को इस बात पर काफी गुस्सा आता है। अब आने वाले एपिसोड में साफ हो जाएगा कि सवि को कॉलेज में कैसे एडमिशन मिलेगा।

Image credits: Social Media

Anupamaa का सबसे बड़ा Twist: क्या बच्चे का अबॉर्शन करा देगी काव्या

मनीष पॉल एक शो होस्ट करने के लिए वसूलते हैं करोड़ों, देखें नेटवर्थ

काव्या का अबॉर्शन? Anupama में 6 Twist, मालती देवी का आएगा असली पति

GHKKPM Spoiler: ईशान से बास्केट बॉल मैच जीत जाएगी सवि