शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने टीवी सीरियल के जरिए घर- घर में अपनी पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी अपना एक्टिंग का हुनर दिखाया है।
साल 1998 में आई फिल्म 'प्रेम अगन' में एक छोटे से रोल से शमा सिकंदर ने अपना करियर शुरू किया था ।
शमा सिकंदर ने 'मन', 'मस्ती' 'कुश्ती', 'परदेसी बाबू', 'धूम धड़ाका' जैसी फिल्मों में भी काम किया है ।
शमा सिकंदर को फिल्में तो पहचान नहीं दिला सकीं, हालांकि 'बालवीर' में उनका 'भयंकर परी' का किरदार बेहद पसंद किया गया था।
शमा सिकंदर ने 'ये मेरी लाइफ है' 'सेवन' में भी काम किया है। शमा ने शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में अपने हॉट अंदाज़ से जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
शमा सिकंदर के साथ महज़ 14 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न हुआ था । एक डायरेक्टर ने उनके साथ गंदी हरकत की थी ।
शमा सिकंदर को साल 2019 में International Quality Awards द्वारा 'बेस्ट स्टाइल आइकन' का अवॉर्ड दिया गया था ।
शमा सिकंदर की बड़ी फैन फॉलोइंग है, एक्ट्रेस को 3.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।