Hindi

5 Big Twist: Anuj संग धोखेबाजी, आधी रात Anupama से मिलने आया वनराज

Hindi

अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा

टीवी सीरियल अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शाह हाउस और कपाड़िया हाउस में खूब तमाशा देखने के मिला रहा है। यहां जानें शो में आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट।

Image credits: star plus
Hindi

रात में मिलेंगे अनुपमा-वनराज

वनराज आधी रात को अनुपमा से मिलने आएगा। वनराज, अनुपमा से अपने पिछले धोखे और विश्वासघात के बारे में बात करता है। जब उसने अनुपमा को कई बार धोखा दिया था।

Image credits: star plus
Hindi

अनुज संग धोखा

अब अनुज, वनराज को गेट से निकलते हुए देखता है। आधी रात उसे देखकर संदेह होता है कि वनराज और अनुपमा के बीच कुछ गड़बड़ है। अनुज को धोखेबाजी का अहसास होगा।

Image credits: star plus
Hindi

क्या करेगी अनुपमा?

अनुपमा को काव्या के लिए निर्णय लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि वो, वनराज के बच्चे के बजाय अनिरुद्ध के बच्चे को अपने गर्भ में पाल रही है।

Image credits: star plus
Hindi

काव्या को होगा अनुपमा पर शक

वनराज ने काव्या से अलग होने का फैसला किया है। काव्या को शक है कि अनुपमा ने वनराज को ऐसा करने के लिए कहा है। अब उसे लगेगा कि अनुपमा, वनराज को उसके खिलाफ भड़का कर बदला ले रही है।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा के बच्चों पर खतरा

आगामी एपिसोड में समर, पारितोष और पाखी के साथ कुछ बुरा होने के संकेत मिलेंगी। उनके पारिवारिक रिश्ते में बहुत तनाव है। तीनों के फोटो नीचे गिरेगी और उसपर रेड सॉस गिरते हुए दिखेगा।

Image credits: star plus
Hindi

अनुपमा की इंट्रेस्टिंग कहानी

मेकर्स लगातार कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अनुपमा टीवी सीरियल में आगे क्या होता है ये देखने के लिए बने रहिए हमारे। 

Image credits: star plus

सावन 2023 के लिए बेस्ट हैं श्वेता तिवारी की 8 साड़ियां, करें ट्राई

GHKKPM के 5 ट्विस्ट: ईशान के पैरों में गिरकर एडमिशन की भीख मांगेगी सवि

पारस छाबड़ा ने घटाया 25 किलो वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख SHOCK रह गए लोग

42 साल की हुईं शमा सिंकदर, हॉटनेस में यंग जनरेशन को देती हैं टक्कर