Hindi

GHKKPM BIG Spoiler: इस शख्स के सपोर्ट से होगा सवि का एडमिशन

Hindi

GHKKPM के ट्विस्ट

'गुम है किसी के प्यार में' में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि सवि भोसले इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की कोशिशों में लगी हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा करेगी ईशान से सवाल

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ईशा मैम भोसले इंस्टीट्यूट जाती हैं और ईशान से सवि को एडमिशन न देने की वजह पूछेगी। वहीं वो राव साहिब से भी कई सवाल करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान को आएगा गुस्सा

इतने में शांतनु, ईशा को शांत करवाने की कोशिश करता है, लेकिन वो किसी की भी नहीं सुनेगी। यह सब देखकर ईशान को गुस्सा आ जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान देगा ईशा को जवाब

ईशान अपनी मां ईशा से कहता है कि आपकी स्टूडेंट को कॉलेज में इसलिए एडमिशन नहीं मिला क्योंकि डैड लाइन खत्म हो गई। 11 बजे तक आखिरी टाइम था।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान लगाएगा सवि पर इल्जाम

वहीं आपकी स्टूडेंट अपनी ही शादी से भागी और उसने अपनी ताई की चूड़ियां भी चोरी कीं। इसके बाद ईशा, ईशान को करारा जवाब देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान की बातें सुन चुप नहीं बैठेगी सवि

वहीं सवि भी इन चीजों को सुनने के बाद चुप नहीं रह पाती है। वो अपनी ताई हरिणी को फोन करती है और तब ईशान को पता चलता है कि सवि ने चोरी नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान का मुंह बंद कर देगी सवि

फिर सवि बताती है कि उसकी शादी एक शराबी से करवाई जा रही थी और इसी वजह से वह घर से भाग गई। ये सब बातें सुनने के बाद ईशान की बोलती बंद हो जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हो जाएगा सवि का एडमिशन

यह देखने के बाद शांतनु सवि का एडमिशन करने का फैसला लेता है। यह सुनने के बाद सवि अपनी खुशी को रोक नहीं पाती है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ईशान-सवि की लवस्टोरी कैसे शुरू होगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Big Twist: वनराज को होगा अपनी गलतियों का अहसास

हिंदू बताकर बबीता जी को मस्जिद जाना पड़ा भारी, PHOTOS देख भड़के लोग

5 Big Twist: Anuj संग धोखेबाजी, आधी रात Anupama से मिलने आया वनराज

सावन 2023 के लिए बेस्ट हैं श्वेता तिवारी की 8 साड़ियां, करें ट्राई