आज की तारीख में एकता कपूर टीवी की दुनिया की क्वीन है। उनके प्रोड्यूस कई टीवी शोज सालों से छोटे पर्दे पर देखें जा रहे है और इनमें से ज्यादातर हिट हैं।
एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किए शो जैसे सास भी कभी बहू थी या फिर कहानी घर घर की सहित अन्य शो सालों साल चले और दर्शकों के दिलों पर राज किया।
जब भी हम सबसे लंबे समय तक चलने वाली टीवी शो के बारे में सोचते हैं तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, पवित्र रिश्ता, उतरन, उड़ान और अनुपमा की याद आती हैं।
यदि पुरानी यादों को ताजा करें तो एकता कपूर के पॉपुलर शो जैसे क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कहीं किसी रोज, ये है मोहब्बतें और कई याद आते हैं।
एकता कपूर के कई सीरियलों ने 1000 एपिसोड से ज्यादा का बेंचमार्क पार किया। लेकिन सबसे पहले किस शो ने 1000 एपिसोड पूरे किए, कम ही लोग जानते हैं।
1999 में विपुल शाह का शो एक महल हो सपनों का का निर्देशन किया था और ये 1000 एपिसोड तक पहुंचने वाला पहला टीवी सीरियल है।
सोनी टीवी पर प्रसारित एक महल हो सपनों का भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियलों में से एक माना जाता था। यह शो गुजराती सीरियल सपना ना वेवेटर का रीमेक था।
एक महल हो सपनों का में अजीत वच्छानी, दीना पाठक, कल्पना दीवान, रसिक दवे, राजीव मेहता, अपरा मेहता, मनोज जोशी, वंदना पाठक, सुचिता त्रिवेदी, सुप्रिया पाठक, सरिता जोशी थे।
एक महल हो सपनों का शो का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1999 को प्रसारित हुआ था और ये 29 नवंबर 2002 को ऑफ एयर हो गया था।