मनीषा रानी अपने बचपन के दोस्त राकेश रौनक के NGO बन्नी मां सेवा समिति से जुड़ी हैं, जो फुटपाथ पर रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए काम करती है
राकेश रौनक ने बताया कि मनीषा के भाई रोहित राज भी एक्टर बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आए थे, मगर पापा के कोरियर बिजनेस को देखते हुए वापस मुंगरे लौट गए
मनीषा रानी जब छोटी थीं, तभी उनके पापा और मम्मी अलग हो गए थे, मनीषा को यह दु:ख बराबर बना रहा
राकेश रौनक बताते हैं कि बिग बॉस में आने के बाद मनीषा रानी को 4-5 हिंदी फिल्मों के ऑफर आए हैं, इनका जल्द खुलासा होगा
राकेश रौनक खुलासा करते हैं कि जब 'टिकटॉक' बैन हुआ, तो मनीषा को गहरा धक्का लगा था, तब वो मुंबई से वापस मुंगेर (बिहार) लौट गई थी
राकेश रौनक के अनुसार, उनकी कंपनी त्रिलोका मीडिया नेटवर्क को ZEE5 के HIPPI ऐप के वीडियो का काम मिला था, तब मनीषा को भी काम देकर सपोर्ट किया था