'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि ने कालेज में एडमिशन ले लिया है, लेकिन ईशान पहले दिन ही उसे क्लास से बाहर निकाल देता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान की कजिन दूर्वा, सवि को परेशान करेगी। वहीं आयुष, सवि के करीब जाने की कोशिश करेगा। वो सवि से कहेगा कि कालेज से जाना है तो पहले मुझे किस करो।
वहीं सवि, पहले तो आयुष को खुद से दूर करेगी, लेकिन जब वो नहीं मानेगा तो सवि उसे थप्पड़ जड़ देगी। ऐसे में आयुष को गुस्सा आ जाएगा और वो सवि को कालेज के एक रूम में बंद कर देगा।
इसके बाद सवि सबसे दरवाजा खोलने की गुहार लगाएगी, लेकिन आयुष और दूर्वा अपने दोस्तों को लेकर वहां से निकल जाएंगे। वहीं दूर्वा की बहन उसे रोकेगी, लेकिन वो किसी की नहीं सुनएगी।
सवि उस कमरे से निकलने की खूब कोशिश करेगी। वहीं दरवाजा खोलने के चक्कर में उसके शरीर पर चोट आ जाएगी और उसके कपड़े भी फट जाएंगे।
जब सवि देर रात तक घर नहीं पहुंचेगी, तो हरिणी परेशान हो जाएगी और अपने पति के साथ सवि को ढूंढने के लिए कालेज जाएगी। वो यहां पर कालेज के गार्ड से सवि के बारे में पूछेगी।
कहा जा रहा है कि इसके बाद सवि की जान बचाने के लिए ईशान आधी रात में कलेज पहुंच जाएगा। वो वहां जाकर सवि को कमरे से बाहर निकालेगा और उसकी जान बचाएगा।