Hindi

GHKKPM Spoiler: यह शख्स करेगा सवि को जबरदस्ती KISS करने की कोशिश

Hindi

सवि ने लिया कालेज में एडमिशन

'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि ने कालेज में एडमिशन ले लिया है, लेकिन ईशान पहले दिन ही उसे क्लास से बाहर निकाल देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशान के कजिन करेंगे सवि को परेशान

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान की कजिन दूर्वा, सवि को परेशान करेगी। वहीं आयुष, सवि के करीब जाने की कोशिश करेगा। वो सवि से कहेगा कि कालेज से जाना है तो पहले मुझे किस करो।

Image credits: Instagram
Hindi

सवि मारेगी ईशान के कजिन को थप्पड़

वहीं सवि, पहले तो आयुष को खुद से दूर करेगी, लेकिन जब वो नहीं मानेगा तो सवि उसे थप्पड़ जड़ देगी। ऐसे में आयुष को गुस्सा आ जाएगा और वो सवि को कालेज के एक रूम में बंद कर देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सवि लगाएगी मदद की गुहार

इसके बाद सवि सबसे दरवाजा खोलने की गुहार लगाएगी, लेकिन आयुष और दूर्वा अपने दोस्तों को लेकर वहां से निकल जाएंगे। वहीं दूर्वा की बहन उसे रोकेगी, लेकिन वो किसी की नहीं सुनएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सवि को आएगी चोट

सवि उस कमरे से निकलने की खूब कोशिश करेगी। वहीं दरवाजा खोलने के चक्कर में उसके शरीर पर चोट आ जाएगी और उसके कपड़े भी फट जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

हिरणी जाएगी सवि के कालेज

जब सवि देर रात तक घर नहीं पहुंचेगी, तो हरिणी परेशान हो जाएगी और अपने पति के साथ सवि को ढूंढने के लिए कालेज जाएगी। वो यहां पर कालेज के गार्ड से सवि के बारे में पूछेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशान बचाएगा सवि की जान

कहा जा रहा है कि इसके बाद सवि की जान बचाने के लिए ईशान आधी रात में कलेज पहुंच जाएगा। वो वहां जाकर सवि को कमरे से बाहर निकालेगा और उसकी जान बचाएगा।

Image credits: Instagram

अनुपमा में एक्टर्स को प्रति एपिसोड के लिए मिलती है इतनी मोटी रकम

GHKKPM के 4 ट्विस्ट्स: यह शख्स कॉलेज में करेगा सवि को परेशान

Anupamaa के 5 ट्विस्ट: वनराज ने समर को क्यों मारा थप्पड़

सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं