GHKKPM Spoiler: यह शख्स करेगा सवि को जबरदस्ती KISS करने की कोशिश
TV Aug 08 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Instagram
Hindi
सवि ने लिया कालेज में एडमिशन
'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सवि ने कालेज में एडमिशन ले लिया है, लेकिन ईशान पहले दिन ही उसे क्लास से बाहर निकाल देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशान के कजिन करेंगे सवि को परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान की कजिन दूर्वा, सवि को परेशान करेगी। वहीं आयुष, सवि के करीब जाने की कोशिश करेगा। वो सवि से कहेगा कि कालेज से जाना है तो पहले मुझे किस करो।
Image credits: Instagram
Hindi
सवि मारेगी ईशान के कजिन को थप्पड़
वहीं सवि, पहले तो आयुष को खुद से दूर करेगी, लेकिन जब वो नहीं मानेगा तो सवि उसे थप्पड़ जड़ देगी। ऐसे में आयुष को गुस्सा आ जाएगा और वो सवि को कालेज के एक रूम में बंद कर देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
सवि लगाएगी मदद की गुहार
इसके बाद सवि सबसे दरवाजा खोलने की गुहार लगाएगी, लेकिन आयुष और दूर्वा अपने दोस्तों को लेकर वहां से निकल जाएंगे। वहीं दूर्वा की बहन उसे रोकेगी, लेकिन वो किसी की नहीं सुनएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
सवि को आएगी चोट
सवि उस कमरे से निकलने की खूब कोशिश करेगी। वहीं दरवाजा खोलने के चक्कर में उसके शरीर पर चोट आ जाएगी और उसके कपड़े भी फट जाएंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
हिरणी जाएगी सवि के कालेज
जब सवि देर रात तक घर नहीं पहुंचेगी, तो हरिणी परेशान हो जाएगी और अपने पति के साथ सवि को ढूंढने के लिए कालेज जाएगी। वो यहां पर कालेज के गार्ड से सवि के बारे में पूछेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशान बचाएगा सवि की जान
कहा जा रहा है कि इसके बाद सवि की जान बचाने के लिए ईशान आधी रात में कलेज पहुंच जाएगा। वो वहां जाकर सवि को कमरे से बाहर निकालेगा और उसकी जान बचाएगा।