GHKKPM के 4 ट्विस्ट्स: यह शख्स कॉलेज में करेगा सवि को परेशान
TV Aug 07 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि ने लिया कॉलेज में एडमिशन
'गुम है किसी के प्यार में' में सवि को कॉलेज में एडमिशन मिल गया है, जिससे ईशान बिल्कुल खुश नहीं है। दूसरी ओर हरिणी का पति सवि को परेशान करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
भावुक हो जाएगी सवि
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद खुश नहीं बल्कि रोती हुई नजर आएगी। वहीं हरिणी सवि को इस हालत में देख लेगी और सवि की आजी से फोन पर बात करवाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
विनू देगा सवि को धमकी
इस दौरान तीनों मिलकर सवि के एडमिशन का जश्न मनाएंगे। इस दौरान आजी को विनू देख लेता है और वो सवि को कभी माफ न करने की बात करता है और कहता है कि वो सवि और ईशा मैम को बर्बाद कर देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान के कजिन करेंगे सवि को परेशान
वहीं अगले दिन सवि कॉलेज जाएगी, लेकिन क्लास शुरू होने से पहले ही ईशान के कजिन सवि को परेशान करेंगे और इस वजह से सवि ईशान की क्लास में जाने में लेट हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान नहीं मानेगा सवि की बात
फिर जैसे-तैसे वो क्लास में एंट्री लेगी, लेकिन ईशान उसे क्लास से बाहर भेज देगा। इसके बाद सवि, ईशान को बताएगी कि कुछ लोगों ने उसे परेशान किया, लेकिन ईशान उसकी बातें नहीं मानेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ऐसे लेगी बदला
उसके बाद ईशान अपने कजिन को ही सपोर्ट करता है। फिर सवि बदला लेने के लिए सवि, आयुष के बालों में च्विंगम लगा देती है। इसके बाद वो क्लास के बाहर चली जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान की बहनें करेंगी सवि को परेशान
इसके बाद सवि को क्लास की दो लड़कियां ईशान के कजिन से दूर रहने के लिए नसीहत देती है। इसके बाद सवि को आयुष और ईशान की दोनों बहनें परेशान करती हैं।