'गुम है किसी के प्यार में' में सवि को कॉलेज में एडमिशन मिल गया है, जिससे ईशान बिल्कुल खुश नहीं है। दूसरी ओर हरिणी का पति सवि को परेशान करता है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद खुश नहीं बल्कि रोती हुई नजर आएगी। वहीं हरिणी सवि को इस हालत में देख लेगी और सवि की आजी से फोन पर बात करवाती है।
इस दौरान तीनों मिलकर सवि के एडमिशन का जश्न मनाएंगे। इस दौरान आजी को विनू देख लेता है और वो सवि को कभी माफ न करने की बात करता है और कहता है कि वो सवि और ईशा मैम को बर्बाद कर देगा।
वहीं अगले दिन सवि कॉलेज जाएगी, लेकिन क्लास शुरू होने से पहले ही ईशान के कजिन सवि को परेशान करेंगे और इस वजह से सवि ईशान की क्लास में जाने में लेट हो जाएगी।
फिर जैसे-तैसे वो क्लास में एंट्री लेगी, लेकिन ईशान उसे क्लास से बाहर भेज देगा। इसके बाद सवि, ईशान को बताएगी कि कुछ लोगों ने उसे परेशान किया, लेकिन ईशान उसकी बातें नहीं मानेगा।
उसके बाद ईशान अपने कजिन को ही सपोर्ट करता है। फिर सवि बदला लेने के लिए सवि, आयुष के बालों में च्विंगम लगा देती है। इसके बाद वो क्लास के बाहर चली जाती है।
इसके बाद सवि को क्लास की दो लड़कियां ईशान के कजिन से दूर रहने के लिए नसीहत देती है। इसके बाद सवि को आयुष और ईशान की दोनों बहनें परेशान करती हैं।