Hindi

GHKKPM के 4 ट्विस्ट्स: यह शख्स कॉलेज में करेगा सवि को परेशान

Hindi

सवि ने लिया कॉलेज में एडमिशन

'गुम है किसी के प्यार में' में सवि को कॉलेज में एडमिशन मिल गया है, जिससे ईशान बिल्कुल खुश नहीं है। दूसरी ओर हरिणी का पति सवि को परेशान करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

भावुक हो जाएगी सवि

अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद खुश नहीं बल्कि रोती हुई नजर आएगी। वहीं हरिणी सवि को इस हालत में देख लेगी और सवि की आजी से फोन पर बात करवाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

विनू देगा सवि को धमकी

इस दौरान तीनों मिलकर सवि के एडमिशन का जश्न मनाएंगे। इस दौरान आजी को विनू देख लेता है और वो सवि को कभी माफ न करने की बात करता है और कहता है कि वो सवि और ईशा मैम को बर्बाद कर देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान के कजिन करेंगे सवि को परेशान

वहीं अगले दिन सवि कॉलेज जाएगी, लेकिन क्लास शुरू होने से पहले ही ईशान के कजिन सवि को परेशान करेंगे और इस वजह से सवि ईशान की क्लास में जाने में लेट हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान नहीं मानेगा सवि की बात

फिर जैसे-तैसे वो क्लास में एंट्री लेगी, लेकिन ईशान उसे क्लास से बाहर भेज देगा। इसके बाद सवि, ईशान को बताएगी कि कुछ लोगों ने उसे परेशान किया, लेकिन ईशान उसकी बातें नहीं मानेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

सवि ऐसे लेगी बदला

उसके बाद ईशान अपने कजिन को ही सपोर्ट करता है। फिर सवि बदला लेने के लिए सवि, आयुष के बालों में च्विंगम लगा देती है। इसके बाद वो क्लास के बाहर चली जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशान की बहनें करेंगी सवि को परेशान

इसके बाद सवि को क्लास की दो लड़कियां ईशान के कजिन से दूर रहने के लिए नसीहत देती है। इसके बाद सवि को आयुष और ईशान की दोनों बहनें परेशान करती हैं।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 5 ट्विस्ट: वनराज ने समर को क्यों मारा थप्पड़

सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं

BIGG BOSS OTT-2 : मनीषा रानी के बचपन के फ्रेंड ने कर दिए बड़े खुलासे

GHKKPM BIG Spoiler: इस शख्स के सपोर्ट से होगा सवि का एडमिशन