Hindi

गुरुमां को फटकार लगाएगी Anupamaa, डिंपी को भी मारेगी जोरदार थप्पड़

Hindi

अनुपमा में आएगा ट्विस्ट

अनुपमा में दिन पर दिन ट्विस्ट आते ही जा रहे हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि डिंपी बाबूजी और बा को उल्टा-सीधा बोलती है, जिसे सुनकर अनुपमा भड़क जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुमां को फटकार लगाएगी अनु

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु गुरुमां पर अपना गुस्सा निकालेगी। अनुपमा कहेगी कि आप गुरुमां की उपाधि के लायक नहीं हैं, क्योंकि उसके पास एक शिक्षक के गुण नहीं हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुमां को जवाब देगी अनु

अनु कहती है कि मैं मालती देवी से माफी मांगने के लिए तैयार थी, लेकिन आप मेरे बच्चों को कैसे निशाना बना रही हैं, यह देखकर कि मैं चुप नहीं रह बैठूंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु ने गुरुमां को सुनाई खरी खोटी

अनु कहेगी कि समर और डिंपी को आपने निशाना बनाया, लेकिन वो बड़े हैं और अपना ख्याल रख सकते हैं। लेकिन जानबूझकर छोटी को चोट पहुंचाने की कोशिश करना बहुत गलत था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनु के इस व्यवहार से गुरुमां हो जाएंगी शॉक

अनु का अपने लिए स्टैंड लेना मालती देवी को अंदर तक चौंका देगा। वहीं जो कुछ भी हुआ उससे उसका ध्यान हटाने के लिए अनुज अनु के लिए डांस करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

डिंपी को थप्पड़ मारेगी अनुपमा

दूसरी तरफ डिंपी, अनुपमा के सामने शाह परिवार के सदस्यों को दोगला कहेगी और बा-बाबूजी के साथ भी बदतमीजी करेगी। ऐसे में अनुपमा, डिंपी को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शाह हाउस में बंटवारा करेगी अनुपमा

इसके साथ ही वो समर-डिंपी को घर से निकल जाने के लिए भी कहेगी। हालांकि डिंपी घर से नहीं जाएगी। इसके बाद अनुपमा फैसला लेगी कि शाह हाउस दो हिस्सों में बंट जाएगा।

Image credits: Social Media

Ankita Lokhande ने की दोबारा शादी, लैवेंडर साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत

GHKKPM Spoiler: यह शख्स करेगा सवि को जबरदस्ती KISS करने की कोशिश

अनुपमा में एक्टर्स को प्रति एपिसोड के लिए मिलती है इतनी मोटी रकम

GHKKPM के 4 ट्विस्ट्स: यह शख्स कॉलेज में करेगा सवि को परेशान