गुरुमां को फटकार लगाएगी Anupamaa, डिंपी को भी मारेगी जोरदार थप्पड़
TV Aug 09 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा में आएगा ट्विस्ट
अनुपमा में दिन पर दिन ट्विस्ट आते ही जा रहे हैं। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि डिंपी बाबूजी और बा को उल्टा-सीधा बोलती है, जिसे सुनकर अनुपमा भड़क जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
गुरुमां को फटकार लगाएगी अनु
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु गुरुमां पर अपना गुस्सा निकालेगी। अनुपमा कहेगी कि आप गुरुमां की उपाधि के लायक नहीं हैं, क्योंकि उसके पास एक शिक्षक के गुण नहीं हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गुरुमां को जवाब देगी अनु
अनु कहती है कि मैं मालती देवी से माफी मांगने के लिए तैयार थी, लेकिन आप मेरे बच्चों को कैसे निशाना बना रही हैं, यह देखकर कि मैं चुप नहीं रह बैठूंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु ने गुरुमां को सुनाई खरी खोटी
अनु कहेगी कि समर और डिंपी को आपने निशाना बनाया, लेकिन वो बड़े हैं और अपना ख्याल रख सकते हैं। लेकिन जानबूझकर छोटी को चोट पहुंचाने की कोशिश करना बहुत गलत था।
Image credits: Social Media
Hindi
अनु के इस व्यवहार से गुरुमां हो जाएंगी शॉक
अनु का अपने लिए स्टैंड लेना मालती देवी को अंदर तक चौंका देगा। वहीं जो कुछ भी हुआ उससे उसका ध्यान हटाने के लिए अनुज अनु के लिए डांस करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
डिंपी को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
दूसरी तरफ डिंपी, अनुपमा के सामने शाह परिवार के सदस्यों को दोगला कहेगी और बा-बाबूजी के साथ भी बदतमीजी करेगी। ऐसे में अनुपमा, डिंपी को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शाह हाउस में बंटवारा करेगी अनुपमा
इसके साथ ही वो समर-डिंपी को घर से निकल जाने के लिए भी कहेगी। हालांकि डिंपी घर से नहीं जाएगी। इसके बाद अनुपमा फैसला लेगी कि शाह हाउस दो हिस्सों में बंट जाएगा।