रेखा की पहली फिल्म 10 साल तक क्यों नहीं हो पाई थी रिलीज? कितनी थी इसके लिए उनकी फीस

Published : Oct 09, 2025, 08:53 AM IST

Happy Birthday Rekha : 71 साल की हो चुकीं रेखा फिल्म इंडस्ट्री में 67 साल से काम कर रही हैं। अकेले बॉलीवुड में वे 55 साल से एक्टिव हैं।  उनकी साइन की हुई पहली हिंदी फिल्म कंप्लीट होने के 10 साल बाद थिएटर्स में पहुंच पाई थी। जानिए रोचक बातें.…

PREV
15
बॉलीवुड में रेखा ने पहली फिल्म कौन-सी साइन की थी?

रेखा 1969 में चेन्नई से मुंबई आ गई थीं। उन्होंने जो पहली फिल्म साइन की थी, उसका टाइटल था 'अनजाना सफ़र', जिसे कुलजीत पाल ने डायरेक्ट किया था। उस वक्त उनकी उम्र 15 साल थी। ऑथर यासेर उसमान की किताब ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’  के मुताबिक़, कुलजीत नैरोबी बेस्ड बिजनेसमैन थे, जो फिल्म प्रोड्यूस करने बॉम्बे (अब मुंबई) आए थे। जब स्टार कास्ट और डायरेक्टर के झगड़े की वजह से उनकी दूसरी फिल्म राजकुमार, मुमताज़ और हेमा मालिनी स्टारर 'गलियों का राजा' अटक गई तो वे अपनी अगली फिल्म 'अनजाना सफ़र' की कास्टिंग के लिए मद्रास (अब चेन्नई) गए। उन्होंने बिश्वजीत को फिल्म के लिए कास्ट किया और उनके अपोजिट नए चेहरे की तलाश करने लगे। इसी दौरान वे रेखा से पहली बार मिले थे।

इसे भी पढ़ें : कौन थे वो चार लोग, जो अचानक हुई रेखा-मुकेश अग्रवाल की शादी में हुए थे शामिल

25
रेखा कैसे बनी 'अनजाना सफ़र' की हीरोइन?

'अनजाना सफ़र' में हीरोइन के तौर पर किसी ने कुलजीत को साउथ इंडियन एक्ट्रेस वाणीश्री को कास्ट करने की सलाह दी। लेकिन जब वे वाणीश्री से मिलने एक स्टूडियो में पहुंचे तो उनकी नज़र एक कौने में बैठी रेखा पर पड़ी, जो प्लेट में भरा ढेर सारा खाना खाए जा रही थीं। उन्हें बताया गया कि वे वाणीश्री के साथ सेकंड लीड के तौर पर काम कर रही हैं। फिर किसी ने कुलजीत को बताया कि रेखा दिग्गज एक्ट्रेस पुष्पावली की बेटी हैं। उसी शाम फिल्ममेकर ने पुष्पावली से मुलाक़ात की और रेखा को फिल्म में कास्ट करने की इच्छा जताई। रेखा भी वहां मौजूद थीं। उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी और उनके चेहरे पर अजीब सा मेकअप था।

35
रेखा को हिंदी नहीं आती थी

कुलजीत पाल ने रेखा से अंग्रेजी में पूछा कि क्या वे हिंदी बोल सकती हैं तो उन्होंने ना में जवाब दिया। हालांकि, पुष्पावली किसी भी सूरत में बेटी के हीरोइन बनने के मौके नहीं जाने देना चाहती थीं। उन्होंने कुलजीत पाल को कहा कि रेखा की मेमोरी बहुत शार्प है। अगर उन्हें कुछ लिखकर दिया जाए तो वे उसे तुरंत याद कर लेती हैं। उन्होंने रेखा को कुछ हिंदी लाइन दीं और उन्होंने वे बोलकर फिल्ममेकर का दिल जीत लिया। वे फिल्म में बिश्वजीत के अपोजिट साइन कर ली गईं।

45
'अनजाना सफ़र' के लिए रेखा को कितनी फीस मिली थी?

रेखा जब पहली बार मुंबई आईं तो जुहू इलाके के अजंता होटल के कमरा नं. 115 में रुकी थीं। शूटिंग के दौरान का पूरा खर्च उन्होंने खुद उठाया था। इस दौरान कुलजीत पाल ने रेखा के साथ 8 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया था। पहली चार उनके साथ थीं और अगली चार उनके भाई शत्रुजीत पाल के साथ। 'अनजाना सफ़र' के लिए रेखा को 25 हजार रुपए दिए गए थे और कहा गया था कि हर सफल फिल्म के बाद उन्हें 25 हजार रुपए की ग्रोथ दी जाएगी। खास बात यह है कि ‘अनजाना सफ़र’ के मुहूर्त शॉट के बाद एक महीने के अंदर ही 15 साल की रेखा ने तीन अन्य फ़िल्में ‘मेहमान’, ‘हसीनों का देवता’ और ‘सावन भादों’ साइन कर ली थीं। 

55
'अनजाना सफ़र' दूसरे नाम से हुई थी रिलीज

7 अगस्त 1969 को रेखा ने डेब्यू फिल्म 'अनजाना सफ़र' का मुहूर्त शॉट दिया, जो तकरीबन 10 साल बाद 1979 में बदले हुए नाम 'दो शिकारी' के साथ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रेखा और बिश्वजीत का एक Kiss सीन था, जिसकी वजह से यह फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी रही। 1979 में इसे पास किया गया और रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories