अमिताभ बच्चन के 10 जबरदस्त डायलॉग्स, सुनते ही आज भी खुश हो जाता है दिल

Published : Oct 09, 2025, 07:04 AM IST

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 83 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। बिग बी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में उनके द्वारा बोले गए डायलॉग्स सुनकर आज भी दिल खुश हो जाता है। आइए, जानते हैं इनके बारे में... 

PREV
110
फिल्म त्रिशूल (1978)

आज आपके पास आपकी सारी दौलत है, सब कुछ सही लेकिन मैंने आपसे ज्यादा गरीब आज तक नहीं देखा।

210
फिल्म दीवार (1975)

आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बेलेंस है, तुम्हारे पास क्या है?

ये भी पढ़ें... क्यों अमिताभ बच्चन ने डरते-डरते की थी फिल्म जंजीर की शूटिंग, किस बात का था खौफ?

310
फिल्म जंजीर (1973)

ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं, जब तक बैठने के लिए ना कहा जाए शराफत से खड़े रहो।

410
फिल्म अमर अकबर एंथोनी (1977)

एइसा तो आदमी लाइफ में दोइच टाइम भागता है, ओलिंपिक का रेस हो या पुलिस का केस हो।

510
फिल्म डॉन (1978)

डॉन को तो 12 मुल्कों को पुलिस ढूंढ रही है। डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नामुमकिन है।

610
फिल्म नमक हलाल (1982)

आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश, बिकॉज इंग्लिश इज ए वेरी फनी लैंग्वेज।

710
फिल्म कालिया (1981)

हम भी वो है जो कभी किसी के पीछे खड़े नहीं होते, जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है।

810
फिल्म लावारिस (1999)

अपुन वो कुत्ते की दुम है, जो बारह बरस नाली के अंदर डाल के नाली टेढ़ी होती, अपुन सीधा नहीं होता।

910
फिल्म सूर्यवंशम (1999)

सूर्यवंशम एक आग है, जिसमें दोस्तों के लिए जितनी ज्योति है, दुश्मनों के लिए उतनी ही ज्वाला।

ये भी पढ़ें... किस उम्र में रखा था अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में कदम, कैसे मिली थी पहली फिल्म?

1010
फिल्म पिंक (2016)

'ना' का मतलब 'ना' ही होता है, 'ना' सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक वाक्य होता है, 'ना' अपने आप में इतना मजबूत होता है कि इसे किसी भी व्याख्या, एक्सप्लेनेशन या तर्क-वितर्क की जरूरत नहीं होती 'ना' को जबरदस्ती 'हां' में नहीं बदला जा सकता।

Read more Photos on

Recommended Stories