आमिर रेखा से गले मिले, धर्मेन्द्र के छुए पैर, लवयापा की स्क्रीनिंग की 13 PHOTOS

Published : Feb 04, 2025, 10:09 PM IST

आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा। धर्मेंद्र, रेखा से लेकर राजकुमार संतोषी तक, सभी ने फिल्म का आनंद लिया। आमिर और रेखा की बॉन्डिंग भी देखने लायक थी। देखें फोटोज…

PREV
113

दिग्गज स्टार धर्मेन्द्र जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ देखने इसकी स्क्रीनिंग में पहुंचे। 

213

आमिर खान ने इस दौरान धर्मेन्द्र के पी छुए और धर्मेन्द्र ने भी ना केवल उनकी पीठ पर हाथ रखा, बल्कि उन्हें सीने से भी लगाया। 

313

एवरग्रीन दीवा रेखा आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं।

413

आमिर खान ने गले मिलकर रेखा का फिल्म की स्क्रीनिंग में वेलकम किया। 

513

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी, एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में शिरकत की।

613

राजकुमार संतोषी और रेखा फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग के दौरान।

713

‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर खान और रेखा की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। 

813

आमिर खान की बेटी आयरा और दामाद नुपुर शिखरे ने जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ देखी। 

913

नुपुर शिखरे और आयरा खान ने ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और राइटर जावेद अख्तर के साथ पोज दिए। 

1013

आमिर खान, उनकी बेटी आयरा, दामाद नुपुर शिखरे ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर राजकुमार संतोषी और एक्ट्रेस रेखा के साथ।

1113

आमिर खान का पेट डॉग ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा। नुपुर शिखरे इस डॉग संग वक्त बिताते दिखे।

1213

आमिर खान खुद भी अपने पेट डॉग संग खेलते नज़र आए। 

1313

यहां तक कि दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी अपने आप को इस पेट डॉग संग खेलने से नहीं रोक सकीं। 

Read more Photos on

Recommended Stories