70 साल की रेखा आखिर किसके नाम का लगाती है सिंदूर?

70 की उम्र में भी रेखा की खूबसूरती का राज़ क्या है? क्या आप जानते हैं वे अपनी मांग में किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं? जानिए रेखा की ज़िंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेखा 10 अक्टूबर को 70 साल की हो गईं हैं। इस उम्र में भी रेखा आज की हीरोइनों को खूबसूरती में जबरदस्त टक्कर देतीं हैं। इस उम्र में भी उनके चेहरे की चमक कायम है। वैसे, रेखा की लाइफ में ऐसे कई विवाद और सस्पेंस हैं, जिनके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा उत्सुक रहते हैं। अब उनकी मांग में लगने वाले सिंदूर को ही देखिए, जिसे लेकर हमेशा सवाल उठते हैं। रेखा आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेखा की विवादित लाइफ

Latest Videos

रेखा ने जब से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, तभी से उनका नाम किसी न किसी के साथ जुड़ा। रेखा के अफेयर्स के किस्से कम नहीं है। रेखा का नाम नवीन निश्चल, किरण कुमार, जितेंद्र, अमिताभ बच्चन, राज बब्बर, संजय दत्त, अक्षय कुमार के साथ जुड़ा। अमिताभ के साथ उनकी लव स्टोरी सबसे ज्यादा मशहूर रही। कहा जाता है कि उन्होंने लाइफ में दो शादियां की थी। एक शादी उन्होंने विनोद मेहरा से की थी। खबरों की मानें तो रेखा-विनोद मेहरा की यह शादी इतनी सीक्रेट थी कि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई। वहीं, रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से भी शादी की। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और रेखा के पति ने आत्महत्या कर ली थी। विधवा होने के बाद भी आज भी रेखा मांग में सिंदूर लगाती है।

रेखा की मांग में सिंदूर का राज

रेखा जब भी किसी पार्टी या फिर फंक्शन में शामिल होती है तो उनकी मांग में सिंदूर जरूर दिखता है। वे किसके नाम का सिंदूर लगातीं हैं, यह बहुत बड़ा सवाल है, जिसका जवाब खुद रेखा ने एक इंटरव्यू में दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपनी मांग में किसी के भी नाम का सिंदूर नहीं लगाती, बल्कि ये फैशन के तौर पर लगाती हैं। उन्होंने इंटरव्यू में यह तक कहा था कि उनपर सिंदूर बहुत खिलता और उनके मेकअप और चेहरे को सूट करता है। यहीं वजह है कि वे इसे लगाना पसंद करती हैं।

रेखा सिंदूर लगाकर पहुंची थी ऋषि कपूर-नीतू सिंह की शादी में

बात 1980 की है ऋषि कपूर-नीतू सिंह शादी हो रही थी और रेखा इस शादी में भागती-दौड़ती पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सफेद साड़ी के साथ लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगा रखा था। इसी वजह से सभी का ध्यान रेखा की तरफ गया था। रेखा का ये रूप देखकर लोगों को लगा था उन्होंने शादी कर ली है। शादी में मौजूद जया बच्चन को भी रेखा पर शक हुआ था, क्योंकि उस दौरान अमिताभ बच्चन-रेखा के अफेयर के चर्चे चारों तरफ हो रहे थे। हालांकि, रेखा ने बाद में स्पष्ट किया था कि वे फिल्म की शूटिंग से सीधे शादी में पहुंची थी, इसलिए सिंदूर हटाना भूल गई थी।

ये भी पढ़ें…

इंटीमेट सीन में बेकाबू हीरो, 20 साल छोटी हीरोइन संग की वो हरकत बहने लगा था खून

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts