Raid 2 से पहले इन 2 मूवी में विलेन बने रितेश देशमुख, ऐसा रहा हाल

Published : May 01, 2025, 09:49 PM IST

रितेश देशमुख 1 मई को रिलीज हुई फिल्म 'रेड 2' में विलेन के तौर पर नज़र आ रहे हैं। फिल्म में उन्होंने मनोहर धनकड़ उर्फ़ दादा भाई का रोल निभाया है और लोग उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। जानिए पहले रितेश कब-कब विलेन बने...

PREV
15

अगर रितेश देशमुख की फिल्मोग्राफी देखें तो 'रेड 2' से पहले वे दो बार बतौर विलेन नज़र आ चुके हैं और इन दोनों फिल्मों में से एक भी फ्लॉप नहीं रही।

25

रितेश देशमुख सबसे पहले विलेन के तौर पर फिल्म 'एक विलेन' में नज़र आए थे। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर अहम् रोल में थे।

35

27 जून 2014 को रिलीज हुई 'एक विलेन' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।इस फिल्म ने भारत में नेट 105.62 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 169.62 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

45

ऋतिक रोशन बतौर विलेन जिस दूसरी फिल्म में नज़र आए उसका टाइटल है 'मरजावां'। फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया था और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया लीड रोल में दिखे थे।

55

'मरजावां'15 नवम्बर 2019 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था। इस फिल्म के भारत में नेट कमाई 47.78 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 65.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Read more Photos on

Recommended Stories