कंगना रनौत के 'लॉक अप 2' में जेलर होंगी रुबीना दिलैक ! उमर रियाज़ सहित ये कंटेस्टेंट्स होंगे हिस्सा

Published : Mar 13, 2023, 06:07 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपने रिएलिटी शो 'लॉक अप' का दूसरा सीज़न लेकर आ रही हैं। इसके लिए कुछ  कंटेस्टेंट को फाइनल किया जा चुका है । वहीं इस बार रुबीना दिलैक जेलर के किरदार में नज़र आ  सकती हैं । 

PREV
16
लॉक अप सीजन 2 का प्रीमियर कंटेस्टेंट्स

तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीते साल रिएलिटी शो 'लॉक अप' लेकर आईं थीं।  वहीं कंगना इसका दूसरा सीज़न लेकर आ रहा हैं । 

26
कंट्रोवर्सियल सेलेब्रिटी से चल रही बातचीत

मीडिया सूत्रों के मुताबिक इसके नेक्सट सीज़न के लिए कई कंट्रोवर्सियल सेलेब्रिटी से बातचीत की जा रही है। 

36
करण कुंद्रा को रिप्लेस करेंगी रुबीना दिलैक

करण कुंद्रा ने पहले सीज़न में जेलर का किरदार अदा किया था, ये जिम्मेदारी इस बार रुबीना दिलैक निभा सकती हैं। हालांकि मेकर ने इस मामले में कुछ कंफर्म नहीं किया है।

46
'लॉक अप 2' के संभावित कंटेस्टेंट्स

'लॉक अप 2' शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश की जा रही है। इस शो के लिए कंट्रोवर्सियल  स्टार्स की सबसे ज्यादा डिमांड है । इस लिस्ट में सौंदर्या शर्मा, एमीवे बंटाई, उमर रियाज, दिव्या अग्रवाल जैसे नाम आगे चल रहे हैं। 

56
मुनव्वर फारूकी ने जीता था फर्स्ट सीज़न

लॉक अप' के पिछले सीज़न में करन कुंद्रा ने कैदियों को संभाला था । विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस शो के फर्स्ट  सीजन के विनर बने थे ।

66
बालाजी ने किया था प्रोड्यूस

लॉकअप के पहले सीजन को टीवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की क्वीन  एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी ने प्रोड्यूस किया था। 

Recommended Stories