Saif पर हमले के बाद करीना का खौफ? रोनित रॉय ने खोला राज

Published : Jul 12, 2025, 04:28 PM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 04:39 PM IST
saif kareena

सार

सैफ अली खान के घर पर चाकू से हुए हमले के बाद करीना कपूर खान बेहद खौफ में थीं। रोनित रॉय, जिनकी सुरक्षा एजेंसी को सैफ की सिक्योरिटी  के लिए नियुक्त किया गया था, ने इस घटना पर जानकारी दी है। 

Kareena Kapoor Was Awe Aafter Saif ali Discharge :  सैफ अली खान के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद करीना कपूर खान के डर जाने पर रोनित रॉय ने कहा: "वह घर जा रही थीं..." रोनित रॉय, जिनकी सेफ्टी एजेंसी को हमले के बाद सैफ अली खान की सुरक्षा के लिए लाया गया था, ने इसके बाद की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी दी।

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला

इस साल की शुरुआत में सैफ अली खान पर उनके मुंबई वाले घर पर हुए हमले ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। बॉलीवुड और टीवी एक्टर रोनित रॉय ने हाल ही में इस बारे में और ज्यादा जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि करीना कपूर खान ने खुद एक भयावह घटना के बीच पाया था, जब सैफ को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

रोनित रॉय की एजेंसी को मिली सैफ की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी 
इस साल जनवरी में सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई चोरी की कोशिश के बाद, रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी को उनकी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया था। सैफ अली खान को चाकू के छह वार लगे थे, जिनमें से दो गहरे थे, जबकि एक उनकी रीढ़ की हड्डी के बेहद करीब लगा था।

रोनित रॉय ने बताई खान फैमिली के हालात
स्वाभिमान टीवी सीरियल और काबिल जैसी फिल्मों में एक्टिंग के लिए मशहूर रोनित रॉय, ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं। खबरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे दिग्गज एक्टर की सिक्योरिटी इनकी एजेंसी ही हैंडल करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सैफ अली खान की सुरक्षा के लिए भी उन्हें नियुक्त किया गया था।

सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद करीना कपूर खान के साथ हुई एक भयावह घटना को याद करते हुए, रोनित रॉय ने हिंदी रश को एक इंटरव्यू में इसकी डिटेल शेयर की है। "हॉस्पिटल से लीव करने के बाद सैफ घर जा रहे थे। वहां भारी भीड़ थी, मीडिया और दर्शक हर जगह मौजूद थे। करीना भी अस्पताल से घर जा रही थीं, तभी उनकी कार पर हल्का सा अटैक हुआ, जिससे वह डर गईं।"

उन्होंने आगे कहा, "वहां मीडिया और लोग बहुत पास-पास थे, इसलिए उनकी कार में थोड़ा धक्का-मुक्की हुई। हालांकि वे घबरा गईं और उन्होंने तुरंत मुझसे सैफ को खुद घर लाने के लिए कहा। मैं उन्हें लेने गया, और जब तक हम वापस आए, तब तक हालात काबू में आ चुके थे। पुलिस का भी वहां बहुत सपोर्ट था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?