Saif Ali Khan के घर लगे CCTV कैमरा, अब इस हीरो के कंधे पर खान फैमिली की सुरक्षा

Published : Jan 22, 2025, 09:28 AM IST
saif ali khan attack update

सार

सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। हमले के बाद उन्होंने रोनित रॉय की सिक्योरिटी कंपनी से सुरक्षा ली है और घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आखिरकार लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए। उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसी बीच खबर आ रही है कि हमले के बाद सैफ ने अपनी और फैमिली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब सैफ ने एक्टर रोनित रॉय की सिक्युरिटी फर्म से सेवाएं लेने का फैसला किया है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि उनके घर पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किए गए हैं। वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो रोनित रॉय ने सैफ को दी गई सुरक्षा के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सैफ अली खान के घर में सीसीटीवी कैमरे 

चाकू घोंपने की घटना के बाद सैफ अली खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे जुड़ी कुछ फोटोज भी सामने आई है, जिसने देखा जा सकता है कि दो लोग उनके घर की बालकनी पर सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कैमरा लगाने के लिए छत तक पहुंचने के लिए एयर कंडीशनर के कंडेनसर पर चढ़ता दिखाई दे रहा था।

16 जनवरी को हुआ सैफ अली खान पर अटैक

आपको बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर पर एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा था। बाद में उसने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिसकी वजह से वे घायल हो गए थे। करीब 5 दिनों कर उनका मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चला। इसी बीच पुलिस की टीम तलाशी अभियान चलाया और तकरबीन 72 घंटे के अंदर सैफ पर हमला करने वाले को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि वह कोलकाता का रहने वाला है, लेकिन बाद में खुलासा हुआ वो बांग्लादेश का रहने वाला है और उसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर है। बताया जा रहा है कि आरोपी से अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। आरोपी अभी भी पुलिस रिमांड में और उससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें...

7 गंदे भाईयों की कहानी वाली वो फिल्म, जब रिलीज हुई तो मचा था बवाल

किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

2026 में कमबैक कर रही 6 धमाकेदार जोड़ियां, एक तो 18 साल बाद हिलाने आ रही BO
2025 में इन 2 हसीनाओं ने किया धमाकेदार डेब्यू, एक की उम्र 20-दूसरी है 23 साल की