'सैफ अली खान ही नहीं, मुंबई में कोई VIP सेफ नहीं', विपक्ष ने उठाया बड़ा सवाल

Published : Jan 16, 2025, 01:08 PM IST
'सैफ अली खान ही नहीं, मुंबई में कोई VIP सेफ नहीं', विपक्ष ने उठाया बड़ा सवाल

सार

मुंबई में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी, यह सवाल शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया है।

मुंबई: मुंबई स्थित अपने घर में चोरी के प्रयास के दौरान घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मामला विपक्षी दलों ने देवेंद्र फडणवीस सरकार के खिलाफ राजनीतिक हथियार बना लिया है। ज्यादातर लोग शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

मुंबई में मशहूर हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी, यह सवाल शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया है। उन्होंने यह बात एक्स पर कही। प्रियंका ने वरिष्ठ राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया।

प्रियंका चतुर्वेदी की एक्स पोस्ट :

एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने भी एक्स पर कहा कि अगर सैफ अली खान जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति पर उनके घर में हमला हो सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।

क्लाइड क्रैस्टो की एक्स पोस्ट :

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 3 लोग हिरासत में हैं। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई देने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत से जुड़ी अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

आज तड़के ढाई बजे मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपने घर में सैफ अली खान पर एक चोर ने हमला किया। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी करने आए चोर ने उन पर हमला किया। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह चोरी की आड़ में किया गया हमला था। फिलहाल अभिनेता मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 का ऐसा क्रेज कि हर घंटे बिके 10 हजार टिकट, कमाई में 'धुरंधर' को छोड़ा पीछे
Border 2 X Review: सनी देओल की फिल्म देखकर क्या बोले लोग? भर-भर कर मिल रही रेटिंग