मौत के मुंह से ऐसे वापस आए थे सैफ अली खान, लगाने पड़े थे 100 से ज्यादा टांके

सैफ अली खान ने 'क्या कहना' के सेट पर हुए एक भयानक हादसे का खुलासा किया जिसमें उन्हें 100 टांके लगे। बारिश और कीचड़ के कारण बाइक फिसलने से हुआ ये हादसा, फिर उन्हें प्रीति जिंटा ने संभाला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आपको पता है कि साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर सैफ के साथ एक भयानक हादसा हुआ था और उन्हें काफी चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें 100 टांके लगाने पड़े थे। इस बात का खुलासा खुद सैफ ने एक इंटरव्यू में किया था।

सैफ अली खान को ऐसे लगी थी चोट

Latest Videos

सैफ अली खान ने कहा था, 'फिल्म 'क्या कहना है' की शूटिंग के समय मुझे एक बाइक स्टंट करना था। ऐसे में मैं हर रोज स्टंट कोरियोग्राफर के साथ जुहू बीच पर प्रैक्टिस करता था। फिर इसे शूट करने के लिए हम खंड़ाला गए, तो वहां पर खूब बारिश हो रही थी और इस वजह से खूब कीचड़ भी हो रहा था। उस समय शूटिंग के दौरान मेरी बाइक फिसल गई और काफी दूर जाकर गिरी। वहां पर एक पत्थर, जो मेरे सिर से टकरा गया। इस हादसे के बाद सभी लोग मुझे हॉस्पिटल ले गए और फिर मेरे सर पर 100 टांके लगे। उस पूरे समय सिर्फ एक शख्स मेरे साथ था और वो हैं प्रीति जिंटा। उन्होंने ही डॉक्टर्स के साथ सारी बातें की और मेरा अच्छा इलाज कराया।' आपको बता दे इस फिल्म में प्रीति और सैफ ने पहली बार काम किया था और फिर इस हादसे के बाद दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत हो गया।

सैफ अली खान और प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट

सैफ अली खान आखिरी बार 'देवरा' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो 'भूत पुलिस 2', 'गो गोवा गोन 2', 'थलाइवन इरुक्किन्द्रन', जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। प्रीति जिंटा आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'भाईजी सुपरहिट' में नजर आई थीं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। वहीं अब वो सनी देओल स्टारर फिल्म 'लाहौर 1947' से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

और पढ़ें..

बप्पी लाहिड़ी की कमजोरी थी Gold, क्यों पहनते थे इतनी सारी ज्वैलरी?

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव