Saif Ali Khan हमला: 5 घंटे चला ऑपरेशन, रीढ़ की हड्डी के पास से निकाला 3 इंच चाकू

एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 घंटे चले ऑपरेशन के बाद उनकी जान बची।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर उन्हीं के घर पर उनपर अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें घायल हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका इलाज किया गया और बाद में डॉक्टरों ने बयान जारी कर बताया कि सैफ खतरे से बाहर है। आपको बता दें कि सैफ का करीब 5 घंटे ऑपरेशन चला था और उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 3 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया था।

क्या हुआ था सैफ अली खान के साथ

54 साल के सैफ अली खान पर रात 2 बजे उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था। लहूलुहान सैफ को बेटा इब्राहिम करीब सुबह 3 बजे लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उनका इलाज किया गया। उनके शरीर पर पांच घाव थे, एक गहरा घाव उसकी बाईं कलाई पर, दूसरा घाव उनकी गर्दन के दाईं तरफ और उनके हाथ, पेट और छाती पर मामूली खरोंचें आई थीं। खान का ऑपरेशन करने वाले न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया था-अगर चाकू की नोंक एक मिलीमीटर या उससे भी ज्यादा गहरी होती, तो इससे ज्यादा प्रॉब्लम हो सकती थी। सर्जिकल टीम ने घाव से स्पाइनल फ्लूइड के रिसाव को भी रोक दिया। डॉ. डांगे ने बताया था- खान की हालत स्थिर है और वो रिकवरी मोड में है और खतरे से बाहर है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें...

सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था

5 घंटे से ज्यादा वक्त तक चला सैफ अली खान का ऑपरेशन

खबरों की मानें तो लीलावती टीम ने सैफ अली खान के तीन गहरे घावों को ठीक करने के लिए पांच घंटे से ज्यादा समय तक ऑपरेशन किया। डॉ. डांगे के नेतृत्व में सैफ की रीढ़ की सर्जरी में 2.30 घंटे से ज्यादा समय लगा और डॉ.लीना जैन के नेतृत्व में प्लास्टिक सर्जरी टीम ने कलाई और गर्दन के घावों का ऑपरेशन किया। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सैफ को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाकर आईसीयू में रखा गया। बताया जा रहा है कि अभी वे आईसीयू में ही रहेंगे और संभवत उन्हें शनिवार को छुट्टी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें...

800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi