एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद वे सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहते। शायद यही वजह है कि उन्होंने और करीना ने पैपराजी से उनके बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान की तस्वीरें ना लेने की गुजारिश की है। सैफ और करीना की ओर से उनकी टीम ने यह स्टेटमेंट जारी किया है। दरअसल, सैफ और करीना के बच्चे जहां भी जाते हैं, फिर चाहे गार्डन हो, कोई पार्टी हो या फिर कोई अन्य जगह। वे जो भी एक्टिविटी करते हैं, पैपराजी के लोग उसे अपने कैमरे में कैद कर मीडिया हाउसेस तक पहुंचाते हैं और सोशल मीडिया पर भी अपलोड करते हैं। लेकिन सैफ और करीना अब नहीं चाहते कि उनके बच्चों की तस्वीरें-वीडियो पैपराजी के लोग शूट करें।
सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि अगर करीना और सैफ कोई इवेंट अटेंड करते हैं तो पैपराजी के लोग उनकी तस्वीरें ले सकते हैं। लेकिन उन्होंने गुजारिश की है कि पैपराजी के लोग उनके घर के नीचे खड़े ना हों और उनके घर से बाहर जाते और घर वापस आते वक्त की तस्वीरें ना लें।
यह भी पढ़ें : कौन हैं सैफ अली खान के दोस्त अफसर जैदी, जो उन्हें चाकू लगने के बाद चर्चा में आए
15-16 जनवरी की दरमियानी रात एक घुसपैठिया सैफ और करीना के घर में घुस गया था। दावा है कि वह घुसपैठिया चोरी के इरादे से घर में घुसा था। लेकिन इसी दौरान सैफ के साथ उसकी हाथापाई हुई और उसने उन पर चाकू से 6 वार कर दिए।हादसे में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे। वे 5 दिन तक लीलावती अस्पताल में भर्ती रहे थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का ढाई इंच टुकड़ा धंस गया था, जिसे निकालने के बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी। 21 जनवरी को सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। उन पर हमले के आरोप में मुंबई पुलिस ने मोहम्मद शरिफुल इस्लाम शहजाद को अरेस्ट कर लिया है, जो 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में है।
यह भी पढ़ें : हमला नहीं हुआ, सैफ-करीना लड़े थे? बॉलीवुड एक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा