Saif Ali Khan पर हमला,बांग्लादेशी ने छिपाई पहचान, पुलिस ने ऐसे लगाया पता

सार

सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी एक बांग्लादेशी घुसपैठिया है, जिसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan knife attack bangladeshi intruder mumbai police arrest । मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान की चाकू मारकर हत्या के मामले में आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है। अधिकारियों के मुताबित हमलावर बांग्लादेशी मूल का है। पुलिस ने बहुत बारीकी से पूछताछ की तो उसके बांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ है।

पुलिस को तीन दिन बाद मिली सफलता

16 जनवरी को, सैफ अली खान को उनके बांद्रा वाले घर में एक घुसपैठिये ने एक्टर को 6 बार चाकू से गोद दिया था। उनका इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में 72 घंटे के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध मोहम्मद शहजाद को रविवार सुबह ठाणे से हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि बांग्लादेशी नागरिक शहजाद अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था।

वो फिल्म, जिसके सेट पर कैटरीना कैफ ने को-स्टार को मारे थे 20 थप्पड़

बांग्लादेशी घुसपैठिया है  मोहम्मद शहजाद

Latest Videos

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को रविवार की अलसुबह ठाणे के मैंग्रोव जंगल से पकड़ा गया है। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो शरीफुल ने पश्चिम बंगाल से होने का दावा किया, लेकिन जब उसके बताए पते पर पुलिस पहुंची तो ये बात फर्जी निकली। शरीफुल बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पुलिस की सख्ती में आरोपी टूट गया, उसने माना है कि वह सात महीने पहले अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में घुसा था।

वो Pop Star जिसे ईरान दे रहा मौत की सजा, हैरान कर देने वाले लगाए आरोप

पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत

पुलिस ने सैफ अली खान के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था। फुटेज को कई बार फिल्टर करने पर उन्होंने शरीफुल को 16 जनवरी की सुबह लगभग 7 बजे आइडेंटीफाई किया। वो उस समय बांद्रा रेलवे स्टेशन पार कर रहा था।

आरोपी शरीफुल वर्ली के एक पब में काम करता था। पुलिस ने जब खोज खबर की तो वो एक जगह नाश्ता करते हुए दिखाई दिया। वो सीसीटीवी फुटेज में यूपीआई के जरिए पेमेंट करते दिखा। इसके बाद उसका मोबाइल नंबर और पूरी लोकेशन पुलिस के पास पहुंच गई थी।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts