नौकरानी, बच्चों को बचाने पिता ने लगा दी जान की बाजी! Saif Ali Khan बने रियल हीरो

सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ जब वो अपनी नौकरानी और बच्चों को बचा रहे थे। सोशल मीडिया पर उन्हें 'रियल हीरो' बताया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, saif ali khan saves maid childrenin knife attack । बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान पर अंजान शख्स ने चाकूओं से हमला कर दिया । वे आरोप उनकी मेड के साथ बहस कर रहा था। उस समय उनकी नौकरानी बच्चों के कमरे में थी। वहीं शोरगुल सुनकर सैफ अली खान यहां पहुंचे थे। उन्होंने इस अंजान शख्स के बारे में सैफ पतासाजी कर रहे थे। इस बीच गरमागरम बहस शुरु हो गई, वहीं आरोप जो अपने साथ चाकू लेकर आय़ा था उसने हीरो पर अटैक कर दिया ।

सैफ अली खान ने खुद जख्म खाकर नौकरानी को बचाया

गुरुवार 16 जनवरी को सोशल मीडिया पर सैफ अली खान पर हमले की घटना जंगल में आग की तरह फैली। कई सेलेब्रिटी ने एक्टर पर हमले की निंदा की है। वहीं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं कुछ लोगों ने मीडिया में आ रही खबरों के बाद सैफ अली खान को रियल लाइफ हीरो भी बताया है। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि चोर और नौकरानी के बीच बच्चों के कमरे में हाथापाई हो रही थी। इससे ये मतलब निकाला जा रहा है कि हो सकता है ये आरोपी बच्चों को नुकसान पहुंचाने की इरादे से यहां आया हो, ऐसे में सैफ अली खान ने उसे ऐसा करने से रोक लिया।

Latest Videos

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर मिल रहीं सैफ अली खान की तारीफें

इंटरनेट पर MONA नाम की एक्स यूजर ने सैफ अली खान को रियल हीरो बताया है। उसने लिखा कि एक्टर सैफ अली खान ने अपनी नौकरानी, बच्चों को बचाने में घायल हो गए, क्या स्टार है ! जल्दी ठीक हो जाओ हीरो !! फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें रियल हीरो बताया जा रहा है। उन्होंने खुद आगे आकर अपनी नौकरानी और बच्चों पर होने वाले संभावित हमले को नाकाम कर दिया ।

 


 

सैफ अली खान की सर्जरी कंपलीट हो गई है। उनके गले से ढाई इंच का नुकील टुकड़ा निकाला गया है। उनकी हालत स्थिर है। पत्नी करीना कपूर खान, बेटी सोहा अली और बेटा इब्राहिम  उनके साथ मौजूद हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Moradabad: महाकुंभ जाने ट्रेन में ट्रैफिक जाम, देखें रेलवे अधिकारियों ने पैसेंजर को कैसे समझाया
दिल्ली को कब मिलेगा CM? Manoj Tiwari ने दिया लेटेस्ट अपडेट
छापा पड़ना मतलब वो अमीर है, चैनल वालों पर भी पड़ा छापा: Akhilesh Yadav
'ये पुलिस नहीं गुंडा है, BJP को आने दो इसे सीधा कर देंगे-चुप नहीं बैठेंगे': Suvendu Adhikari
Prayagraj: Naini Bridge पर भयंकर ट्रैफिक, रेंगती नजर आईं गाड़ियां