Saif Ali Khan Latest News: अपनी सिक्यूरिटी पर कितना खर्च करते हैं सैफ अली खान?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच सैफ अली खान पर हमला कैसे हो गया? इसी के मद्देनजर, आइए जानते हैं कि सैफ अपनी सुरक्षा पर कितना खर्च करते हैं. 
 

Rohan Salodkar | Published : Jan 17, 2025 6:15 PM
14

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ के घर में रात 2.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घुस आया. सैफ ने जब उसका विरोध किया तो हमलावर ने उन पर कई बार वार किया. इसके बाद उन्हें 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया, जिसमें गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर भी हमला हुआ. 
 

24

सैफ अली खान जहां रहते हैं, वह इलाका बेहद सुरक्षित है. यहां ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां ही रहती हैं. सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ बांद्रा के सद्गुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं.

इस घर को मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर दर्शिनी शाह ने डिज़ाइन किया है. बताया जाता है कि सैफ इस अपार्टमेंट के तीन फ्लोर पर रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, सैफ के इस फ्लैट की कीमत 55 करोड़ रुपये है. 
 

34

सैफ अली खान समेत कई बॉलीवुड हस्तियों वाला यह अपार्टमेंट 24 घंटे सुरक्षा के घेरे में रहता है. भवन के चारों ओर दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. बिना वेरिफिकेशन के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है.

सैफ अली खान की निजी सुरक्षा के लिए भी अलग से कर्मचारी तैनात रहते हैं. उन्हें और उनके परिवार को हर समय सुरक्षा देने के लिए दर्जनों लोग मौजूद रहते हैं. 

Related Articles

44

सैफ अली खान अपनी सुरक्षा पर कितना खर्च करते हैं, इसे लेकर भी कई खबरें वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अपनी सुरक्षा पर सालाना 1 करोड़ रुपये खर्च करते हैं.

इस खबर के बाद बॉलीवुड हीरो अपनी सुरक्षा पर कितना खर्च करते हैं, यह चर्चा का विषय बन गया है. सबसे ज्यादा खर्च बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान करते हैं. बताया जाता है कि वह हर साल अपनी सुरक्षा पर 3 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. इसके बाद सलमान खान का नाम आता है, जो अपने बॉडीगार्ड्स पर 2 करोड़ रुपये खर्च करते हैं. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos