
Saiyaara Actress Aneet Padda Trolled: डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। इस फिल्म में काम कर लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा भी लाइमलाइट में आ गए हैं। इसी बीच अनीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, वे बीती रात एक सैलून के बाहर नजर आईं। उन्हें देखते ही एक फैन ने उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग अनीत को घमंडी बता कर ट्रोल कर रहे हैं।
सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा के वीडियो के वीडियो को देखने के बाद राधिका नाम की एक यूजर ने लिखा- एक फैन ने फोटो क्लिक कराने को कहा और इसने मना कर दिया। अभी से घमंड आ गया और सेलिब्रिटीज तो क्लिक करवाते हैं। सोनम नाम की एक यूजर ने लिखा- किसी अपराधी की तरह व्यवहार करने के बजाए उसे पैप का सामना करना चाहिए। मोनिका गुलिया नाम की यूजर ने लिखा- क्या है ये ना शक्ल ना सूरत और घमंड इतना। अंकित गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा- आदमी इतना मूर्ख है, जिसकी कोई सीमा नहीं है कौन है ये सिर्फ फिल्मी कलाकार है। कोई देश की सेवा करने वाली फौजी आर्मी वालों के लिए इतना सम्मान क्यों नहीं दिखाते। सोनू लखानी नाम के यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- पहले पहचान पाने के लिए जी-जान से मेहनत करो और जब जैकपॉट लग जाए तो मास्क पहन लो.. क्यों? इसी तरह अन्य ने भी अनीत पड्डा की जमकर खिंचाई की।
बात फिल्म सैयारा की करें तो इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। लंबे समय बाद कोई लव स्टोरी पर बेस्ड मूवी देखने को मिल रही है, इसी वजह से दर्शक क्रेजी हो रहे हैं। फिल्म भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। मूवी रिलीज को 6 दिन हो गए हैं और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। फिल्म ने 209 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने अभी तक 153.25 करोड़ कमा लिए है। आपको बता दें कि फिल्म का बजट 45 करोड़ है और इसने बजट से करीब 350 फीसदी कमाई कर ली है।