
पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस पर 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म बनने जा रही है। कम से कम फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो यही बता रहे हैं। जी हां, फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है और टिकट बेहद तेजी से बिक रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन की एडवांस बुकिंग से इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा 40 करोड़ रुपए तक जा सकता है।
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत में पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 'हरि हर वीरा मल्लू' ने 20 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसमें मंगलवार शाम को तेलुगु स्टेट्स (आंध्रप्रदेश और तेलंगाना) में हुए प्रीमियर की कमाई भी शामिल है, जो 7 करोड़ रुपए है। ओवरसीज मार्केट से इसका कलेक्शन 10 करोड़ रुपए हुआ है। इसमें भी अकेले नॉर्थ अमेरिका से फिल्म ने 18 हजार टिकट बिक्री के साथ 4.50 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं।
'हरि हर वीरा मल्लू' की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड के गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 90-100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। यह इतना बड़ा आंकड़ा है, जो पहले दिन इस साल की अब तक कोई और फिल्म नहीं छू पाई है।
'हरी हर वीरा मल्लू' का निर्देशन कृष जगरलामुदी ने किया है। फिल्म में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अलावा निधि अग्रवाल, नरगिस फखरी, नोरा फतेही और सत्यराज की भी अहम् भूमिका है। फिल्म की कहानी 17वीं सदी में सेट है। कहानी वीरा मल्लू के बारे में है, जिसे मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। फिल्म 24 जुलाई को तेलुगु के साथ तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।