
Kartik Aaryan Spoof Video: चंदू चैंपियन स्टार कार्तिक आर्यन मस्ती करने का कोई मौका चूकते नहीं हैं। कॉमेडी मूवी में तो वो पहले ही अपनी कॉमिक टाइमिंग दिखा चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने रील स्टाल में एक क्लिप शेयर की है। चॉकलेट और डम्बल के साथ उनका यह मज़ेदार स्पूफ उनकी कलाकारी का एक नया रंग पेश कर रहा है।
कार्तिक आर्यन इस समय अनुराग बसु के साथ अपनी अनाम लव स्टोरी मूवी की रिलीज का इंतजार कर रहे है। सैयारा जैसी स्टोरी लाइन पर बनी इस फिल्म को फिलहाल अज्ञात वजह बताकर साल 2026 के लिए टाल दिया गया है। इस बीच एक्टर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं। उन्हें खुश करने के लिए कुछ ना कुछ मजेदार रील्स या ऐसी ही मस्ती भरी क्लिप शेयर करते रहते हैं।
इस बार, कार्तिक आर्यन ने चॉकलेट, डम्बल और कोल्डप्ले के ट्रेंडिंग कॉन्सर्ट क्लिप के साथ ट्विस्ट जोड़ दिया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद शानदार पैरोडी क्लिप शेयर की है।
"Almost got fired from his job" टाइटल के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में कार्तिक आर्यन कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में चुपके से चॉकलेट खाते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन बाद में उन्हें जब एहसास होता है कि वे कैमरे पर कैप्चर हो गए हैं। इसके बाद वो जो करते हैं वो कॉमेडी का तड़का है। दरअसल जैसे ही उन्हें पता चलता वे बिग स्क्रीन पर है, वे तुरंत चॉकलेट थूक देते हैं और डम्बल के साथ मॉक वर्कआउट शुरू कर देते हैं। ये वीडियो और उसमें कार्तिक के एक्सप्रेशन जबरदस्त इम्पैक्ट क्रिएट करते दिख रहे हैं। फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए कह रहे हैं, आपनो तो दिन बना दिया ।
देखें ये मजेदार वीडियो -
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।