
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का जादू हर ओर सिर चढ़कर बोल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म देखने वाले दर्शकों के जहां थिएटर्स से इमोशनल होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं तो वहीं यह जमकर कमाई भी कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म के ट्रेंड को यूपी पुलिस ने भी भुनाया है। उन्होंने फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल लोगों के बीच हेलमेट के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया है।
यूपी पुलिस ने 'सैयारा' का एक वीडियो शेयर कर लोगों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया है। इस वीडियो में कृष कपूर (अहान पांडे) बिना हेलमेट बाइक पर बैठा नज़र आ रहा है। वह वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) का हाथ पकड़ता है और कहता है, "अभी भी कुछ पल बाक़ी हैं मेरे पास।" वीडियो में टेक्स्ट मैसेज में लिखा है, "जब सैयारा बिना हेलमेट के साथ जाने को कहे...उन कुछ पलों को लंबा बनाने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं।" इसी वीडियो में सबसे नीचे लिखा है, "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।" वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा है, "हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए। वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है। मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है।"
'सैयारा' रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।आदित्य चोपड़ा ने YRF के बैनर तले यह फिल्म प्रोड्यूस की है। 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। इस फिल्म ने 5 दिन के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 133.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 162.02 करोड़ रुपए हो गया है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 25.86 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 187.88 करोड़ रुपए हो गई है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।