VIDEO: 'सैयारा' का भौकाल! थिएटर के बाहर कैसे यूपी पुलिस के काम आ रही मूवी

Published : Jul 23, 2025, 07:23 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 09:15 PM IST
Saiyaara Movie Scene

सार

‘सैयारा’ सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई ही नहीं कर रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रही है। यूपी पुलिस ने इस ट्रेंड का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के लिए किया है और फिल्म का एक सीन शेयर किया है। 

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का जादू हर ओर सिर चढ़कर बोल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म देखने वाले दर्शकों के जहां थिएटर्स से इमोशनल होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं तो वहीं यह जमकर कमाई भी कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी इस फिल्म के ट्रेंड को यूपी पुलिस ने भी भुनाया है। उन्होंने फिल्म के एक सीन का इस्तेमाल लोगों के बीच हेलमेट के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया है।

यूपी पुलिस ने शेयर किया 'सैयारा' का वीडियो

यूपी पुलिस ने 'सैयारा' का एक वीडियो शेयर कर लोगों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया है। इस वीडियो में कृष कपूर (अहान पांडे) बिना हेलमेट बाइक पर बैठा नज़र आ रहा है। वह वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) का हाथ पकड़ता है और कहता है, "अभी भी कुछ पल बाक़ी हैं मेरे पास।" वीडियो में टेक्स्ट मैसेज में लिखा है, "जब सैयारा बिना हेलमेट के साथ जाने को कहे...उन कुछ पलों को लंबा बनाने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं।" इसी वीडियो में सबसे नीचे लिखा है, "सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।" वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा है, "हेलमेट पहनिए, सैयारा को भी पहनाइए। वरना रोमांस से पहले ही रोडमैप बदल सकता है। मोहब्बत में सेफ्टी जरूरी है।"

 

 

अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म के 'सैयारा' के बारे में

'सैयारा' रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है।आदित्य चोपड़ा ने YRF के बैनर तले यह फिल्म प्रोड्यूस की है। 18 जुलाई को रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। इस फिल्म ने 5 दिन के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 133.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 162.02 करोड़ रुपए हो गया है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 25.86 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 187.88 करोड़ रुपए हो गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल