
Is Saiyaara 2 Coming Soon: इस वक्त हर तरफ सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा हो रही है और वो है सैयारा (Saiyaara)। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म की रिलीज को अभी 5 दिन ही हुए और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है। इसी बीच फिल्म में लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाने वाले शान ग्रोवर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे सैयारा 2 को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बातचीत में ये भी कहा कि वो मजाक कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कुछ संभावनाए भी जताई हैं। आइए, जानते हैं सैयारा 2 को लेकर क्या बोले शान...
सैयारा की धूम के बीच एक्टर शान ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में मूवी को लेकर कुछ खुलासे किए। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि सभी महेश और वाणी की कैमिस्ट्री देखना चाहते हैं, उसे मिस कर रहे हैं। इस पर शान ने सवाल का जवाब देते हुए तुरंत कहा- दूसरे पार्ट का इंतजार करें सैयारा 2। अगले ही पल वे कहते हैं- जोक मार रहा हूं। फिर उन्होंने कहा कि अगर महेश को लोग पसंद कर रहे हैं और दूसरा पार्ट बनता है, तो इसमें महेश-वाणी के कुछ फ्लैशबैक सीन्स दिखाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि सैयारा में महेश का किरदार शान ग्रोवर ने निभाया और वाणी के किरदार में अनीत पड्डा नजर आ रही हैं।
फिल्म सैयारा के साथ सिर्फ 2 स्टार्स का जिक्र किया जा रहा है एक अहान पांडे और दूसरी अनीत पड्डा। हालांकि, इसमें एक एक्टर और भी हैं, जिसने मूवी में अनीत के एक्स लवर का रोल प्ले किया और वो हैं शान ग्रोवर। बात शान की करें तो वे ओटीटी पर स्ट्रीम वेब सीरीज दस जून की रात, रूहानियत, नोबलमैन, और लीक्ड का हिस्सा रहे हैं। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया। फिर जब अभिनय जगत में आए तो उन्हें एक रोल पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। 4-5 साल स्ट्रगल करने के बाद उन्हें वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला। अब वे सैयारा की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।