
Sara Ali Khan In Metro In Dino: सारा अली खान ने अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनो' में चुमकी का किरदार निभाया है। हाल ही में उन्होंने इस कैरेक्टर को लेकर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। सारा ने कहा कि इसे निभाना कोई नई बात नहीं हैं, हर चरित्र की अपनी ख़ासियत, स्ट्रगल और विरोधाभास होते हैं।
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने मॉडर्न रिलेशन और एक शानदार डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ काम करने की आज़ादी पर बात की। उन्होंने कहा 'ज़रा हटके ज़रा बचके' में सौम्या के छोटे शहर की लाइफ स्टाइल से लेकर 'अतरंगी रे' में रिंकू की अस्त व्यस्त लाइफ तक, वे हर तरह के किरदार को जीना सीख रही हैं। इस बार उन्हें लगा रहा है कि वे मॉडर्न इंडियन लेडी को समझने के मिशन पर हैं। बता दें कि सारा ने अनुराग बसु की 'मेट्रो... इन दिनो' में चुमकी का किरदार निभाया है जो मौजूदा दौर के जनरेशन को रिप्रेजेंट करता है।
चुमकी के किरदार पर सारा अली खान ने बताया कि, ‘इस मूवी की किरदार को लगता है कि उसने सब कुछ समझ लिया है, लेकिन ज़िंदगी की तो कुछ और ही प्लानिंग है। सारा को पहले लगा था कि, 'मेट्रो... इन दिनो' में मॉडर्न रिलेशन के लगातार बदलते सीन को दर्शाता है। उनका मानना था कि जिस तरह आज की जनरेशन के लिए सब कुछ इंस्टेंट कॉफी की तह होता है, ये कहानी भी वैसी ही कुछ होगी। हालांकि चुमकी इस जनरेशन की हर चीज़ को कंट्रोल करने और उसका हिसाब-किताब रखने जानती है। इससे ये कैरेक्टर उनकी सोच से ज्यादा चैलेंजिग था। हालांकि अनुराग बसु के साथ सब कुछ आसान होता चला गया। सारा अली खान मेट्रो…इन दिनों की टीम के साथ मस्ती के पलों का एक क्लिप भी शेयर की है।